कथा यज्ञ का भूमि पूजन, भैंसाली मैदान में होने वाली श्रीमद भागवत कथा व यज्ञ का आज भूमि पूजन किया गया। आयोजन के मीडिया प्रभारी भाजपा नेता अंकित मनु ने बताया कि
ॐ सेवा समिती (रजि.) मेरठ के तत्वधान में आगामी 18 अप्रैल 2023 से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का भूमि पूजन कार्यक्रम आज दिनांक 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे द्वारिकापुरी भैंसाली मैदान सदर मेरठ कैंट पर सनातनी विधि विधान के साथ पुरोहित विवेकदत्त शर्मा ने वैदिक मंत्रोचारणो के साथ पूजन संपन्न कराया। भूमि पूजन का कार्यक्रम नीरज मणि (श्री शक्ति धाम मंदिर) लालकुर्ती मेरठ एवं महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर गुरु मां नीलिमा नंद जी महाराज (बाबा मनोहर नाथ मंदिर) के सानिध्य में पूर्ण विधि विधान के साथ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संजय भाई जोशी पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा रहे। आज श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम पुस्तिका का विमोचन शहर के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया। विशिष्ठ अतिथिगणों में श्री राजेंद्र अग्रवाल सांसद, श्री अमित अग्रवाल विधायक मेरठ कैंट, श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल पूर्व विधायक मेरठ कैंट, श्री जयप्रकाश अग्रवाल बिल्डर, श्री अमन अग्रवाल, डॉ राम कुमार गुप्ता अध्यक्ष मेरठ कॉलेज मेरठ, श्री रवि महेश्वरी महेश्वरी टिंबर एवं श्री योगेश जैन अरिहंत प्रकाशन रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित सिंघल ने किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अथितियो का स्वागत कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती शिप्रा रस्तोगी व समिति के अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी महामंत्री अमन अग्रवाल कोषाध्यक्ष अमित सिंघल , राम मदान मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य संयोजक महेश सिंघल,अनिल जैन, विवेक रस्तोगी, स्वागताध्यक्ष जुगल किशोर गर्ग, राहुल अग्रवाल, गौरव गुप्ता सोशल मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता, आशीष अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, संजय तायल, विशाल गुप्ता,गौरव मलिक, विशाल कनौजिया, राजू शर्मा, उमा चतुर्वेदी, डौली गुप्ता,शिल्पी गोयल, पूनम सिंघल, मोनिका जैन, संगीता पंडित, रेणु जोगी,आशा सिंह, कुमकुम गर्ग,बबिता चौहान, आदि सदस्यों का विशेष सहयोग व योगदान रहा।