एसएसपी ने कराया मॉक ड्रिल, शामली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शामली पुलिस व पीएसी के पुलिस कर्मियों को बलवा, मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। एएसपी ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों को भीड को तितर बितर करना व आशू गैंस के गोले छोडे आने की ट्रेनिंग दी। रविवार को शहर के भैसवाल रोड स्थित एसपी कार्यालय के निकट मैदान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देश पर पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रिल व मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। पुलिसकर्मियों को दंगाईयों से निपटने के लिये विभिन्न तरीके के गुर सिखाये गये। रिहर्सल के दौरान भीड को तितर-बितर करने के भी विभिन्न तरीकों का अभ्यास कराया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ दंगा नियन्त्रण का अभ्यास किया तथा उपस्थित अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को भीड को तितर-बितर करने के लिये फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी का प्रयोग, आंसू गैस के गोले और दंगाईयो पर रबड़ की बुलेट से सही निशाना लगाने के तरीकों के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया। माॅक ड्रिल में पीएसी व पुलिस अधिकारीयो, कर्मचारियों द्वारा सम्मिलित होकर दंगा नियंत्रण करने के लिए अभ्यास किया गया। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ एवं सुचारू बनाना है। यह दंगा नियत्रण पुलिस के लिये अति आवश्यक एवं लाभदायक है। दंगा नियंत्रण एवं बलवाइयों के विरूद्व पुलिस बल को किस प्रकार नियत्रण करना है। उन्होने अनावश्यक रूप से भीड पर किसी प्रकार की कार्यवाही न करने की भी हिदायत दी।