IIMT: सेमिनार का आयोजन, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की ओर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। खाद्य सुरक्षा और स्थिरता के लिए कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने कृषि के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन और आवश्यकता के विषय में चर्चा की। प्रो अशोक कुमार (डीन और संयोजक, एसओएएस) ने अथितियों का स्वागत किया। डॉ. अजय पांडेय, नाबी, मोहाली ने आयरन की कमी के लिए गेहूं के अनुकूली तंत्र पर चर्चा की। दी। विशिष्ट अतिथि प्रो. एच.एस. बालियान, सीसीएस यूनिवर्सिटी, मेरठ व मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) के.के. सिंह, वाइस चांसलर, एसवीपीयूए एंड टी मोदीपुरम, मेरठ ने विषय पर गहन जानकारी दी। कुलपति डा0 दीपा शर्मा ने कृषि विज्ञान पर अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कृषि क्षेत्र के लिये अत्यंत लाभकारी बताया। डॉ. मनीष रुड़कीवाल, यूएईयू, यूएई ने फसल सुधार में पैन्जेनोम का दोहन और अन्वेषणः चना में एक केस स्टडी को सबके समक्ष रखा। डॉ कंवरदीप सिंह, जेनेशिफ्टर्स, यूएसए ने लक्षित फसल सुधार के लिए विदेशी जीन स्थानांतरण पर चर्चा की। डॉ. रितु बत्रा (सह-संयोजक, एसओएएस), डॉ. अजय पांडे, डॉ. जितेंद्र गिरी, डॉ. बी.डी. भुज, जीबीपीयूएटी, पंतनगर, डॉ. सी. भारद्वाज, आईएआरआई, नई दिल्ली, डॉ. बी.डी. भुज, डॉ. सी. भारद्वाज, डॉ. जितेंद्र गिरी, एनआईपीजीआर, नई दिल्ली, डॉ सानू अरोड़ा, जेआईसी, यूके, डॉ. मनोज नजीर, जम्मू, डॉ. राजवीर सिंह, आरबीएससी, बिचपुरी, आगरा, सुश्री ज्योति सिंह, सीसीएस यूनिवर्सिटी, मेरठ, सुश्री इशिता ईशा, डीआरपीसीएयू, पूसा, समस्तीपुर, बिहार श्री विकास कुमार सिंह, सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ, डॉ. प्रदीप कुमार, आईसीएआर-एनबीपीजीआर, नई दिल्ली, सुनीता पाल, सीसीएस यूनिवर्सिटी, मेरठ, डॉ. भास्कर गर्ग, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मेरठ, सुश्री श्रेया मंडल, आईसीएआर-आईएआरआई, नई दिल्ली ने आधुनिक कृषि विज्ञान पर गहन जानकारी दी।
सम्मेलन के दूसरे दिन आयोजित तकनीकी सत्र के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र शर्मा, डॉ. अशोक कुमार रहे। डॉ महेंद्र थुडी, डीआरपीसीएयू, पूसा, समस्तीपुर, बिहार ने पोस्ट जीनोम सीक्वेंसिंग एरा में ट्रेट मैपिंग, डॉ. करणशेर सिंह संधू, बायर, यू.एस.ए ने मशीन लर्निंग के साथ जेनेटिक गेन एन्हांसमेंट और फेनोमिक्स उपकरण, डॉ. शैलेंद्र सिंह गौरव, सीसीएसयू, मेरठ ने माइकोजेनिक संश्लेषण और सिल्वर नैनोपार्टिकल्स का लक्षण वर्णन और गन्ने में सफेद ग्रब का प्रबंधन, डॉ. अशोक कुमार, एसओएएस, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ ने फलों की फसलों में उच्च घनत्व की बागवानीः एक समीक्षा, डॉ. निशा सिंह, जीबीयू, गुजरात ने अरहर में बीज की गुणवत्ता और पोषण संबंधी गुणों को बढ़ाने के लिए जीनोम वाइड एसोसिएशन विश्लेषण दृष्टिकोण पर चर्चा की। डॉ. शुभा द्विवेदी, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मेरठ ने सतत विकास लक्ष्यों 6 और 7 को प्राप्त करने के लिए उन्नत भारत अभियान की पहल पर चर्चा की। डॉ. शैलेंद्र शर्मा, सीसीएसयू, मेरठ, डॉ. वंदना जायसवाल, आईएचबीटी, पालमपुर, डॉ. अमित यादव, एनआईटी, सिक्किम, डॉ. कुमवार जीशान खान, किसान पी.जी. कॉलेज, सिंभावली, हापुड़ ने कृषि विज्ञान में आये परिवर्तन और आवश्यकता पर जानकारी दी। डॉ अश्विनी कुमार त्यागी, एसओएएस, आईआईएमटीयू, मेरठ ने तकनीकी सत्रों की रिपोर्ट की प्रस्तुति दी। डॉ. अशोक कुमार, एसओएएस (डीन) आईआईएमटीयू मेरठ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।