IIMT: एमओयू हुआ साइन

IIMT: एमओयू हुआ साइन
Share

IIMT: एमओयू हुआ साइन, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय और प्रीतम् इंटरनेशनल इंडस्ट्री के बीच समझौता ज्ञापन हुआ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. वी0 पी0 राकेश और प्रीतम इंटरनेशनल के चेयरमैन रजत भलोटिया ने एमओयू पर साइन किये। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा की इस एमओयू से विश्वविद्यालय में की गयी रिसर्च को इंडस्ट्री की मदद से नया आयाम मिलेगा। शोधकर्ताओं द्वारा सुझाए गए विचार को एक नये उत्पाद मे बदलना आसान हो सकेगा।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 दीपा शर्मा ने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय और प्रीतम् इंटरनेशनल इंडस्ट्री के बीच हुआ एमओयू मील का पत्थर साबित होगा और दोनों संस्थानों को इसका लाभ प्राप्त होगा। प्रीतम इंटरनेशनल के वाइस प्रेसिडेंट सुमित्र पांडे ने बताया कि समझौता ज्ञापन के तहत दोनों संस्थान अनुसंधान एवं सुविधाओं के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे जिससे विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को अनुसंधान, नवाचार और रचनात्मकता की दिशा में लाभ प्राप्त होगा। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस की डिप्टी डीन डॉ0 मुक्ता शर्मा ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन संस्थानों के बीच ज्ञान और संसाधनों को साझा करने और उत्कृष्टता, अनुसंधान, संसाधन आदि क्षेत्रों में सशक्त शैक्षणिक सहयोग स्थापित करने के लिए किया जा रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *