रक्त दान शिविर का आयोजन, मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल, गंगानगर मेरठ में एस.एम. ब्लड बैंक गढ़ रोड़ मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 दीपा शर्मा कुलपति आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ, डा0 सुजीत कुमार प्राचार्य, डा0 सन्दीप कुमार निदेशक प्रशासन, डा0 नीरज शर्मा डी.एस.डब्लू एवं डा0 एस.के. तंवर डी0एम0एस0 के द्वारा फीता काटकर एवं भगवान धन्वन्तरि के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कुलपति डा0 दीपा शर्मा ने शिविर का निरीक्षण करने के दौरान रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है। एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगियों को बचाया जा सकता है। डा0 सुजीत कुमार प्राचार्य ने कहा कि खून की कमी की वजह से भारत में प्रतिदिन 1200 लोगों की जान चली जाती है। अतः जीवन में हर स्वस्थ व्यक्ति को एक बार रक्त अवश्य दान करना चाहिए। शिविर प्रभारी डा0 शॉन कुमार ने बताया कि रक्तदाता निरन्तर बढ़ रहे हैं लेकिन फिर भी खून का संकट बना हुआ है। इसलिये हमें रक्तदान अवश्य ही करना चाहिए। डा0 एस.के. तंवर डी0एम0एस0 ने रक्तदाताओं के इस पुण्य कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में कुल 35 रक्तदाताओं ने अपना रक्त दान किया। रक्तदाताओं में प्रेरणा, आशीष प्रथम, आषीश द्वितीय, वर्तिका, वैभव, अरूण, दिव्यम्, शाादाब, अंकित, दक्ष, श्रुति, मयंक, अनिकेत, प्राचार्य डा0 सुजीत कुमार, डा0 शॉन कुमार आदि शामिल रहे। इस अवसर पर एस.एम. ब्लड बैंक से संजय यादव, सौरभ फौगाट, शिवम्, सचिन एवं मोनू, तथा डा0 ऋतु, डा0 अतुल शर्मा, डा0 अमोल, डा0 तमन्ना, डा0 मोनिका, डा0 मीनू, डा0 अनुपमा, प्रविन्द्र, गोपाल दत्त, शेखर, आशीष, श्वेता आदि उपस्थित थे।