नो टेंशन हाउस टैक्स में मिलेगी राहत, नगर निगम क्षेत्र में रहने वालों को हाउस टैक्सhttps://www.bajajfinserv.in/hindi/property-tax के भारी भरकम बिलों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व योगी सरकार की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शहरवासियों के लिए इसका रास्ता भी तैयार कर लिया है। साथ ही भाजपा नेता विवेक वाजपेयी ने बुधवार को नगर निगम पहुंचकर नगरायुक्त को शहर के लोगों को किस प्रकार से छूट दी जा सकती है उसका अंक गणित भी समझा दिया गया है। कुल मिलाकर लबोलुआव यह है कि हाउस टैक्स पर छूट का रास्ता साफ हो गया है। इससे पूर्व डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नगरायुक्त को लिख पत्र में कहा कि पिछले वर्ष गृहकर जमा करने में जो सामान्यत 12 प्रतिशत की छूट निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करने पर मिला करती थी उकसो विधानसभा निर्वाचन में आधार संहिता को आधार बनाकर नहीं दी गयी जो कि नियमानुसार उचित नहीं था। वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों के जो देय बकाया थे, उनको प्राप्त करने के लिए आईएमए हाल में 25 फरवरी को कैंप लगाया गया था तथा उसमें जो पूर्व में पैंडिंग डयूज थे उनको माफ भी कर दिया था ।( डा1 वाजपेयी ने इस पत्र के साथ उक्त के संबंध में प्रमाण भी संलग्न किए हैं।) नगरायुक्त को लिख पत्र में डा. वाजपेयी ने यह भी उल्लेख किया है कि वाराणसी में भी छूट प्रदान की गयी थी। उसके बाद भी जो लेाग नहीं जा कर सके, उनको 10 प्रतिशत की छूट 30 जून तक के लिए अनुमन्य की गयी थी । डा. वाजपेयी ने इसका भी प्रमाण भेजा है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त दृष्टांतों को दृष्टिगत रखते हुए यह आग्रह कि मेरठ के गृहकर दाताओं जिन्होंने 30 मार्च 22 से पहले गृहकर जमा करा दिया है उनको पूर्व में मिलने वाली 12 प्रतिशत छूट दी जानी चाहिए। आचार संहिता उसमें कहीं भी बाधक नहीं थी। उनसे लिया गया 12 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क को उनके अलगे वर्ष के गृहकर देय में समायोजित करने का निर्णय किया जाना चाहिए। इस पूरे मासले पर बुधवार को भाजपा नेता विवेक वाजपेयी व अन्य नगरायुक्त कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने नगरायुक्त का काम देख रहे प्रमोद कुमार से पूरे मामले में च्रचा कर शहरवासियों को राहत दिए जाने का आग्रह किया। निगम प्रशासन ने सिद्धांत रूप से डा. वाजपेयी की बात को सही माना है।