एक साथ बदल दिए दाेनों घुटने

एक साथ बदल दिए दाेनों घुटने
Share

एक साथ बदल दिए दाेनों घुटने, लाला लजपत राय मेडिकल कालेज से संबंद्ध सरदार बल्लभ भाई पटेल के चिकित्सकों ने एक मरीज के दोनों घुटने एक साथ सफलतापूर्वक रिप्लेस कर दिए। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया की लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के अस्थि रोग विभाग में कुसुम 56 वर्षीय निवासिनी मेरठ, जनपद मेरठ का एक बार में दोनों घुटनों का सफल रिप्लेसमेंट किया गया। अस्थि रोग विभाग के सह आचार्य डा शशांक जिंदल एवम एनेस्थेसियोलाजी विभाग के आचार्य डा योगेश माणिक और उनकी टीम ने दोनों घुटने की सफल रिप्लेसमेंट सर्जरी की। डॉ शशांक जिंदल सह आचार्य अस्थि रोग विभाग ने बताया की श्रीमती कुसुम ओस्टियोआर्थराइटिस नाम की बीमारी से ग्रसित थी जिस कारण उनको चलने फिरने, जीना चढ़ने उतरने में घुटनों में अत्यधिक दर्द होता था। उन्होंने अस्थि रोग विभाग की ओपीडी में सलाहली उनको दोनों घुटने रिप्लेसमेंट सर्जरी की सलाह दी गई। मरीज के दोनों घुटनों की सफल सर्जरी कर दी गई है। ऑपरेशन के अगले ही दिन मरीज को चलाया गया। वह बिना किसी सहारे एवं बिना दर्द के चल फिर पा रही हैं एवं दैनिक दिनचर्या के सभी कार्य कर पा रही है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया की आमतौर पर दोनों घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी एक साथ नहीं की जाती है परंतु डॉक्टर शशांक जिंदल एवं उनकी टीम ने दोनों घुटनों की एक साथ सफल सर्जरी कर कीर्तिमान स्थापित किया है। मैं डॉक्टर शशांक जिंदल, डॉ योगेश मानिक एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आम जनमानस से अपील करता हूं कि यदि वे आयुष्मान भारत योजना अथवा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना के लाभार्थी हैं तो मेडिकल कालेज में परामर्श लेकर, सर्जरी करा कर निःशुल्क स्वास्थ प्राप्त कर सकते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *