पवन गुर्जर ने घेरा थाना, भारत को संविधान देने वाले बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित किए जाने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर ने सोमवार का थाना घेर लिया। दरअसल मेरठ के सरधना विधानसभा के गांव औरंगनगर राधना में बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर लोगों ने हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को राधना गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित कर दिया। मौके पर आजाद समाज पार्टी के सदस्यों ने पहुंचकर हंगामा कर प्रदर्शन किया।आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर सहित तमाम कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। पवन गुर्जर ने कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा को जिसने भी खंडित किया है उसके खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाए। कहा कि ये घटना घोर निंदनीय है और हम पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हैं। थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है।हंगामा करते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोग कहीं भी कमजोर नहीं है। इस तरह की घटना करके जो लोग शांति व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं उन लोगों पर जल्द कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। कहा कि हम लोग बाबा साहब को मानने वाले लोग हैं और जितना प्यार बाबा साहब से करते हैं उतना ही प्यार हम संविधान से भी करते हैं। इसलिए कोई भी असंवैधानिक काम हम नहीं करना चाहते। गोपाल प्रधान जिला महासचिव, विशाल इटायरा, सूरज जाटव, अमित वाल्मीकि सहित कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। अन्य दलों के दलित नेताओं ने भी घटना की कठोर शब्दों में निंदा की है। हालांकि मौके पर सबसे पहले पहुंचने वालों में पवन गुर्जर ही रहे।