मांगों को लेकर गौरव शर्मा की चेतावनी, मेरठ के ट्रांसपोर्टरों की मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने आरटीओ प्रशासन को सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। गुरूवार को गौरव शर्मा के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल संभागीय परिवहन अधिकारी से मिला और ट्रांसपोर्ट को होने वाली समस्याओं के के विषय पर बात की। गौरव शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों के 1या 2 कुंटल ओवर लोड पर चालान काटे जा रहे हैं जबकि केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने ग्रॉस वेट पर 5% की छूट दी गई है। किसी भी राज्य में 5% से ऊपर ओवरलोड पर चालान काटा जाता है लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश खासकर मेरठ में अगर एक या दो कुंटल भी वजन बढ़ जाता है तो उस पर चालन किया जाता है। तथा वाहन बंद कर दिया जाता है जिससे हमारे ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को जुर्माना देना पड़ता है साथ ही भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ओवरलोड के टोकन के नाम से अवैध वसूली की जा रही है जिसका ट्रांसपोर्टर विरोध करते आए हैं और करते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पीटीओ प्रीति आये दिन लोकल ट्रको का चालान के नाम पर उत्पीड़न कर रही है महादेव नाम के टोकन लेने को विवश कर रही जिसके ट्रक पर महदेव नाम का स्टीगर अगर ट्रक पर लगा है तो उसमे कितना भी ओवर लॉड हो या कोई भी गाड़ी के कागज ना हो उसे नहीं रोका जाता। अगर आप लोगों ने ओवरलोड के टोकन( सुविधा शुल्क )लेना बंद नहीं किए तो ट्रांसपोर्टरों को विवश होकर इसके खिलाफ कड़ा कदम उठाना पड़ेगा। आरटीओ कार्यालय में कई भ्रष्ट कर्मचारी भी कार्य कर रहे हैं जिन्हें सरकार की तरफ से भरपूर तनख्वाह दी जाती है और आरटीओ ऑफिस का कार्यालय भी हमारे टैक्स देने पर ही चलता है। जबकि आपके कर्मचारी दलालों को बाहर बिठाकर आधी कमाई कर रहे हैं ट्रांसपोर्टर आपके यहां पर अपना कोई कार्य कराने आता है तो उनसे सुविधा शुल्क के नाम से अवैध वसूली की जाती है तथा परेशान भी किया जाता है। आप के कार्यालय के अंदर दलालों का कब्जा है जिसका हम शुरू से विरोध करते आ रहे हैं। दलालों से आप के कार्यालय के बाबू लोग मिले हुए हैं जो इन्हें बैठा कर चाय पिलाते हैं। आपसे निवेदन है कि इन दलालों का कार्यालय में प्रवेश बंद किया जाए साथी हमारे ट्रांसपोर्टरों को कोई समस्या हो तो उसे समझाकर निस्तारण किया जाए ना कि अवैध वसूली की। अगर आपने निस्तारण जल्द नहीं किया तो हम बाबू के खिलाफ संभागीय परिवहन आयुक्त से शिकायत करेंगे। प्राइवेट बसों और रोडवेज बसों द्वारा माल की ढुलाई की जा रही है जिससे कि ट्रांसपोर्टरों को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस को जल्द से जल्द बंद कराया जाए। अन्यथा ट्रांसपोर्टरों को विवश होकर कठोर कदम उठाने पड़ेंगे। गौरव शर्मा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल में नीरज मुल्तानी. पंकज अनेजा.अतुल शर्मा. रोहित कपूर. अंकुर प्रजापति.खेता सिंह.सुभाष शर्मा. आनन्द शर्मा. नीरज शर्मा.पिंकू शर्मा.आशु ठाकुर योगेंद्र त्यागी. नरेश चंद्र शर्मा. पवन लोधी. राहुल शर्मा. मनोज शर्मा. संतोक सिंह. अहमद. मोहित शर्मा आदि भी शामिल रहे।