पेंशनर्स एसो की बैठक में चर्चा, अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन मेरठ की एक बैठक सतीश चंद्र त्यागी जिलाध्यक्ष के मेरठ मेडिकल क्षेत्र स्थित निवास स्थान पर संपन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैये पर रोष बयकत किया गया तथा प्रदेश नेत्रत्व द्वारा घोषित कार्य क्रम को सफल बनाने का सामुहिक निर्णय लिया गया जिसमें 20 सितम्बर को एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डी एम द्वारा सौंपा जायेगा तथा 18 अक्तूबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन तथा 3 नवंबर को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में नूरूल इसलाम, शिव शंकर सिंह, सोहन लाल कर्दम, सुलतान मैंहदी, ओपी वर्मा, अशोक तयागी, यशपाल सिंह तथा कपिल राणा एवं बनि सिंह चौहान ने भाग लिया। सभी ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का न्यायिक अधिकार है। पूरा जीवन सेवा देने के बाद पेंशन ही एक मात्र कर्मचारी की गुजारे का सहारा होती है। इसको छीनने नहीं दिया जाएगा। देश के अन्य राज्यों में जब पेंशन बहाली हो सकती है तो जो राज्य पेंशन के अधिकार से वंचित किए हुए हैं उन राज्यों में पेंशन क्यों नहीं दी जा सकती। जो राज्य अपने कर्मचारियों को पेंशन दे रहे हैं उत्तर प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों को उनका अनुसरण करना चाहिएं।