सड़कों पर उगाही का आरोप-ज्ञापन, भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता था रेलव मंत्रालय तथा हवाई मंत्रालय की केंद्र सरकार की कमेटी के सदस्य अंकित चौधरी ने मेरठ महानगर की सड़कों पर चारों ओर ट्रैफिक पुलिस की उगाही का आरोप लगाते हुए उस पर अंकुश लगाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को संबोधित एक ज्ञापन एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव को दिया। अंकित चौधरी ने ज्ञापन में कहा है कि महानगर में कोई ऐसा इलाका नहीं जहां पुलिस की वसूली नहीं हो रही है। वाहन चैकिंग के नाम पर पुलिस ने लूट मचायी है। उन्होने कहा कि जब पूरा सिस्टम आन लाइन तो फिर चौराहों पर पुलिस वालों द्वारा वाहनों की नंबर प्लेट की मोबाइल से फोटो लेकर लोगों को परेशान करने का क्या मतलब है। उन्होंने आरोप लगाया कि आन लाइन व्यवस्था होने के बावजूद महानगर में उगाही के लिए कई ऐसे बदनाम चौराहे हैं जहां पुलिस वाले कई-कई वाहनों को रोक कर रखते हैं और उनसे उगाही की जाती है। उन्होंने कहा कि जो काम पुलिस का वह नहीं किया जा रहा है। महानगर की सड़कों पर अवैध आटो व ई रिक्शाओं की भरमार है। सिविल लाइन सर्किल के फूल बाग समेत कई इलाकों सड़कों पर आढी तिरछे तरीके से वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इससे जाम लग जाता है। उस ओर ट्रेफिक पुलिस का कोई ध्यान नहीं है। अंकित चौधरी ने आरोप लगाया कि इस प्रकार के कामों से योगी सरकार की बदनामी हो रही है। भाजपा के कार्यकर्ता इसको सहन नहीं करेंगे। ज्ञापन देने को अंकित चौधरी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे।