बाबा की खोली में बजा गुरु मंजित का डंका

बाबा की खोली में बजा गुरु मंजित का डंका
Share

बाबा की खोली में बजा गुरु मंजित का डंका, मवाना। बाबा मोहनराम की खोली में प्रतिवर्ष लगने वाले रक्षाबंधन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने मोहनराम धाम की पैदल यात्रा कर धाम पर झंडा चढ़ाकर अद्भुत अखंड ज्योति के दर्शन किए । बाबा मोहनराम गडीना धाम के महंत गुरु मंजित सिंह संग हजारों श्रद्धालुओं ने कलियुग अवतारी बाबा मोहनराम धाम पर पहुंचे और उनकी महिमा का गुणगान कर विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जागरण मंडली से जुड़े यूटयूब चैनल के सुप्रसिद्ध गायकों ने बाबा के भजन सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर धाम के महंत गुरु मंजित सिंह पर बाबा मोहनराम की मेहर होने पर पुत्र प्राप्ति को महिला श्रद्धालुओं की गोद भराई की तो वहीं ढ़ोल नगाड़े के साथ कुआं पूजन कराया। तीन दिवसीय मेले में गडीना धाम के महंत गुरु मंजित सिंह भगतजी ने बाबा मोहनराम काली खोली में बाबा की चमत्कारी रोशनी से भक्तों के दुखों का हल और आशीर्वाद देकर डंका बजाया। इस दौरान महंत मंजित सिंह भगतजी को शिष्यों ने अलग-अलग 251 मीटर की पगड़ी एवं नोटों की माला एवं मिठाई और अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया। मेले में विभिन्न राज्यों से भक्तगण पहुंचे और जागरण मंडली से जुड़े यूटयूब चैनल के सुप्रसिद्ध गायकों ने बाबा मोहनराम के भजन सुनाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। महंत मंजित गुरु ने कहा कि भगवान मोहनराम भाव के भूखे हैं जो सच्चे मन से इनकी भक्ति कर लेता है बंशीधर उसका बेड़ा पार कर देते है और गुरू के बताए मार्ग पर चलने वाले की नैय्या पार हो जाती है। तीन दिवसीय मेले में पहुंचे यूट्यूब चैनल के सुप्रसिद्ध गायक दीपक सौंजनी घटायान, कविता रचयिता अजीत सैनी, डा.आदेश, राजू डायना, चांदवीर, परविंदर आदि ने खोली के कलयुगी अवतारी मोहनराम के भजन सुनाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। भक्तों के जयकारों से भवन गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर दिल्ली, हरिद्वार, मेरठ , बागपत, सहारनपुर , बिहार आदि विभिन्न जिलों एवं राज्यों से पहुंचे शिष्य प्रशांत कुमार, पुलकित भोजपुर, पवनेश चौधरी आदि अन्य भक्तो ने महंत मंजित गुरु को पगड़ी,माला एवं मिठाई खिलाकर गुरु को मनाया। इस मौके पर भवन में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। गडीना धाम से जुड़े भक्त मानसिंह ने बाबा की कृपा से सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी। कलियुग अवतारी बाबा मोहनराम की खोली में गडीना धाम के महंत मंजित सिंह भगतजी ने अपना डंका बजा कर भक्तों को झूमने को विवश कर दिया। बाबा मोहनराम की आरती से कार्यक्रम का समापन किया गया। इन दिनों गडीना बाबा मोहनराम धाम पर विभिन्न राज्यों से भक्तगण पहुंचकर भक्ति की अलख जगाकर अपने दुखों का निवारण करा रहे हैं। कालाकारो ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर माहौल भक्तिमय कर दिया और पूरा भवन जयकारों से गूंज उठा। गडीना धाम के महंत मंजित सिंह भगतजी ने कहा कि भगवान भाव के भूखे हैं जो सच्चे भाव से भक्त भगवान मोहनराम की भक्ति कर लेता है उसका बेड़ा पार बंशीधर कर देता है और गुरू के बताए मार्ग पर चलने वालों की नैय्या भव सागर पार हो जाती है। दिन रात चले बाबा के जागरण में सुप्रसिद्ध यूट्यूब चैनल गायक दीपक सौंजनी घटायान, राजू डायना, अजीत सैनी, परविंदर सिंह, चांदवीर आदि ने खोली के अवतारी भजन सुनाकर भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। भक्तों के जयकारों से भवन गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में मेरठ, बुलंदशहर, दिल्ली, अलीगढ़, हरिद्वार, सहारनपुर , हापुड़ , नोएडा, मुजफ्फरनगर, बिहार आदि जिलों एवं राज्यों से पहुंचे हजारों भक्तों ने धाम के महंत मंजित सिंह भगतजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि बाबा की महिमा से गडीना बाबा मोहनराम धाम बहुत ही निराला धाम के रूप में विकसित हो रहा है। भक्तों की मन्नत पूरी होने पर भक्ति की अलख जग रही है। इस मौके पर महेंद्र सिंह, दीपक भंडारी, मुकेश शर्मा, आशु , रंजन, प्रिंस चौधरी, फौजी अरूण कुमार, राजेन्द्र कश्यप, आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *