संसद में पहले गाली फिर माफी, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर से जब सत्ताधारी दल के सांसद रमेश बिधूडी ने गालियों भरा संदेश दिया तो देश और दुनिया में सिर शर्म से झुक गया। रमेश बिधूडी ने यह शर्मनाक हरकत बसपा के सांसद दानिश अली को लेकर की। ऐसा नहीं कि उनकी जुवान फिसल गयी हो, वो लगातार दानिश अली के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते रहे। शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद यह सवाल पूछा जाने लगा है कि क्या लोकसभा रमेश बिधूड़ी को सदन से सस्पेंड करने का साहस कर एक आदर्श पैदा करने का प्रयास करेगी, या फिर यह मान लिया जाए कि आप के सांसद संजय सिंह व राघव चड्ढा से बड़ा कसूर रमेश बिघूडी ने नहीं किया। संसद में भाजपा सांसद ने जो गालियों भरा संदेश दिया है उसको पूरे देश ही नहीं दुनिया भर ने देखा हालांकि दुनिया के देशों ने इस पर क्या टिप्पणी की है इसके लिए इंतजार करना होगा। हालांकि बाद में सदन के उप नेता राजनाथ सिंह ने रमेश बिधूडी के आचरण पर खेद जताया और ओम बिडला ने कड़ी चेतावनी दी, लेकिन यहां सवाल है कि क्या रमेश बिधूडी का आचरण सदन में आप के संजय सिंह व राघव चडढा सरीखे राज्यसभा सांसदों से कम खराब है जो लोकसभा उनके खिलाफ निष्कासन सरीखी कार्रवाई नहीं कर रही है। कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सचिव चौधरी यशपाल सिंह मेरठ ने इसको शर्मसार करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।