काली पलटन से ऊर्जा क्रांति का संदेश

काली पलटन से ऊर्जा क्रांति का संदेश
Share

काली पलटन का ऊर्जा क्रांति का संदेश, ब्रिटिश हुकूमत से मुल्क की आजादी के लिए साल 1857 में क्रांति का बिगुल फूंकने वाले काली पलटन बाबा औघड़नाथ मंदिर समिति  ने क्रांति दिवस के मौके पर पूरे देश को ऊर्जा क्रांति करने का संदेश दिया है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के गवाह प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा और जिनके मंदिर समित के अध्यक्ष व आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेश बंसल जिनकी पहल पर एक सपने आज दिन मंगलवार क्रांति स्मृति दिवस पर साकार रूप लिया है। इनके अलावा राजेन्द्र गुप्ता, सुधीर गुप्ता, पुलकित गुप्ता, सतीश जी भी मौजूद रहे। काली पलटन मंदिर समिति ने पूरे देश को आज ऊर्जा क्रांति का संदेश मंदिर परिसर में सौर ऊर्जा का 25 किलोवाट का प्लांट लगाकर दिया है। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डा. साेमेन्द्र तोमर को मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. महेश बंसल ने बताया कि इस प्लांट से 25 किलो वाट ऊर्जा पैदा की जा सकेगी। इससे काली पलटन मंदिर की ऊर्जा की जरूरत को पूरी किया जा सकेगा। इस महत्वकांक्षी योजना या कहें प्लांट से जो भी ऊर्जा मंदिर के प्रयोग के बाद बच जाएगी उसको सरकार को दिया जाएगा। डा. महेश बंसल ने कहा कि10 मई साल 1857 में काली पलटन मंदिर ने इसी स्थान भारत माता को अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से मुक्त कराने के लिए क्रांति का बिगुल फूंका था। उन्होंने कहाकि आज भी 18 मई का गौरवशाली दिन है काली पलटन मंदिर समिति आज पूरे देश से ऊर्जा क्रांति की अपील कर रही है। काली पलटन मंदिर की तर्ज पर सभी लोग ऊर्जा क्रांति की अलख जगाएं। उन्होंने कहाकि जब एक मंदिर की समिति इस प्रकार का काम कर सकती है तो तमाम बड़े संस्थान ऐसा क्यों नहीं कर सकते। ऐसा करने से सरकार पर ऊर्जा की निर्भरता भी कम होगी और ऊर्जा के क्षेत्र में भारत सरकार का सहयोग भी किया जा सकेगा। डा. साेमेन्द्र तोमर व मुकेश सिंहल ने डा. महेश बसंल के प्रयास की मुक्त से सराहना की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *