पांच हजारी जेई पर करो कार्रवाई, पांच हजार जेई पर कार्रवाई को अधिशासी अभियंता से मिले
-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल को लेकर पीड़ित पहुंचा
-आन लाइन आवेदन के बावजूद कनेक्शन रिलीज करने नाम पर डिमांड का आरोप
मेरठ। आन लाइन कनेक्शन के नाम पर पांच हजार रुपए मांगने के कथित आरोपी अवर अभियंता पर कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल शनिवार को पीड़ित को लेकर माधवपुरम स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड पंचम पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से मिले। लोकेश अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता मावधवपुरम को कनेक्शन रिलीज करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए दिए हैं। यह पूरा मामला जरीफ अहमद निवासी माधवपुरम सेक्टर चार से जुड़ा है। लोकेश अग्रवाल ने बताया कि जरीफ ने 25 जुलाई को आन लाइन दस्तावेज अपलोड कर कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कनेक्शन के नाम पर अवर अभियंता ने पांच हजार की मांग र्की। यह रकम न दिए जाने की वजह से आवेदन को पेडिंग में डाल दिया गया। कथित आरोपी जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।