मेडिकल में  स्वचछता पखवाड़ा

मेडिकल में  स्वचछता पखवाड़ा
Share

मेडिकल में  स्वचछता पखवाड़ा, पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एलएलआरएम मेडिकल मेरठ में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। मेडिकल के तमाम सीनियर फैकल्टि ने इसमें योगदान किया।  मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज मेरठ में स्वक्षता पखवाड़ा अन्तर्गत आज रविवार एक अक्तूबर को को आपातकालीन विभाग, सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक तथा प्राइवेट वार्ड एवम गर्ल्स हॉस्टल के आस पास मेडिकल कालेज के संकाय सदस्यों, रेजिडेंट चिकित्सकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा सफाई हतु श्रम दान किया गया। कार्यक्रम की प्रभारी  अधिकारी डा नीलाम गौतम ने कहा कि हम अपने घर में स्वयं साफ सफाई करते हैं उसी तरह हमारा कार्यस्थल भी साफ सुथरा होने चाहिए। आज छात्रावास के आस पास साफ सफाई में हमलोगों ने श्रमदान किया। ए आर टी सेंटर की प्रभारी अधिकारी एवम मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर संध्या गौतम ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाकों), उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के आदेश पर ए आर टी सेंटर मेडिकल कॉलेज मेरठ के सभी चिकित्सकों ने भी साफ सफाई मे श्रमदान किया। डा ज्ञानेश्वर टाक विभागाध्यक्ष अस्थि रोग विभाग ने बताया कि महात्मा गांधी जी के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वक्षता ही सेवा है का नारा दिया तथा स्वक्षता को देश में जन आंदोलन बनाया है। सरकार के निर्देशानुसार आज मेडिकल कालेज के संकाय सदस्यों, रेजिडेंट चिकित्सकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर सफाई मे श्रमदान किया गया जो सही मायने में महात्मा गांधी जी को स्वक्षांजली है।इस अवसर पर डा ज्ञानेश्वर टाक, डा संजीव कुमार, डा संध्या गौतम, डा नीलम सिद्धार्थ गौतम, डा अमरेंद्र चौधरी, डा नीरज मसंद, डा राहुल सिंह, डा वंदना, सिनियर तथा जुनियर रेजिडेंट चिकित्सक, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *