CCSU में वीकेंड पर डिबेट, तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में चल रही वीकेंड अभिव्यक्ति के अंतर्गत आज भी यानि शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें दो विषय पर डिबेट का आयोजन किया गया। जिसका विषय सोशल मीडिया समाज और देश के लिए हानिकारक है या लाभदायक है तथा दूसरा डिबेट का विषय यदि एक मित्र चुनना हो तो भारत किसे चुने, अमेरिका या रूस था। पहले विषय में क्षितिज और सागर विजेता रहे। जबकि दूसरे विषय पर हुई डिबेट में भारत अधाना विजेता रहे। डिबेट के निर्णायक मंडल में डॉक्टर प्रदीप पंवार (असिस्टेंट प्रोफेसर बायो टेक्नोलॉजी) और डॉक्टर प्रिया सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर मैनेजमेंट विभाग) थे। क्विज प्रतियोगिता का विजेता पराड़कर हाउस रहा, जिसमें मयंक, अनस सैफी, आकाश पाल और विकास शामिल थे। अंकुश, आकाश पाल, कावेरी, गौरव आदि ने कविताएं और गीत सुनाए। निर्णायकों ने वक्ताओं को उनकी कमियों और अच्छाइयों के बारे में बताया और इस मंच का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी। कहा कि यदि पत्रकार बनना है और अपने का निखारना है तो इससे अच्छा मंच कोई और हो नहीं सकता है। इसीलिए इस मंच का अधिक से अधिक प्रयोग करें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। अजय मित्तल जी ने छात्रों से 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित प्रश्न पूछे। विभाग के निदेशक डॉक्टर प्रशांत कुमार ने निर्णायक मंडल का स्वागत किया तथा डॉ0 मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा लक्ष्मी चौधरी ने किया। लव कुमार सिंह, बीनम यादव, ज्योति आदि उपस्थित रहे। छात्रों को फिल्मों के तकनीकी पक्ष से अवगत कराने के लिए एक फीचर फिल्म भी दिखाई गई। जिसमें पटकथा, संवाद की विधाओं से फिल्म के माध्यम से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।