तीस लाख का सोना लेकर गायब

तीस लाख का सोना लेकर गायब
Share

तीस लाख का सोना लेकर गायब,

तमाम दावों के बाद भी नहीं रुकपा रही सोना लेकर भागने की वारदात

पूर्व की घटनाओं का खुलासा व माल की रिकबरी नहीं और नई वारदात जारी

मेरठ। शहर सराफा बाजार के कारोबारियों के  मजदूरी पर सोने के आभूषण बनाने का काम करने वाले एक शख्स का करीब तीस लाख रुपए कीमत का सोना लेकर एक कारीगर भाग गया। इस घटना से शहर सराफा मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है साथ ही कारोबारियों में दहशत भी है। दरअसल पिछले एक साल के दौरान सोना लेकर भागने की तमाम घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं में करोड़ों कीमत का सोना लेकर कारीगर अब तक भाग चुके हैं। सोना लेकर भागने की ज्यादातर घटनाओं का खुलासा नहीं किया जा सका है।

यह है पूरा मामला

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि मलेय जना पुत्र दुलाल जना निवासी कानून गाेयान पत्थर वालान थाना देहलीगेट  मजदूरी पर सोने के जेवर बनाने का कार्य करते हैं । इस काम को करने के लिए उन्होंने अपने यहां कई  कारीगर भी रख रखे हैं। जो उनके  निवास पर ही रहकर मजदूरी पर सोने के जेवर बनाने का कार्य करते हैं। विगत 14  अप्रैल को मयेल जना ने  512 ग्राम सोना जेवर बनाने हेतु अपने कारीगर बिफल सरदार व उसके भाई मनसा सरदार पुत्रगण वृंदावन सरदार मूल निवासी ग्राम ठाकुरानीचक, थाना खानाखुल, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल को दिया था। उन्होंने करीब तीस लाख कीमत के इस सोने के आभूषण बना कर डिलीवरी 20 अप्रैल को देने का वादा किया था। मलेय जना ने उन्हें सूचना दी कि शुक्रवार तडके करीब  3 व 4 बजे के मध्य उक्त दोनों भाई उनका तीस लाख रुपए कीमत का सोना लेकर भाग गए हैं।  दुकान के अन्य कारीगर, जो छत पर सो रहे थे नीचे आए तो, उक्त दोनों लोग वहां पर नहीं थे। जिस पर दुकान के कारीगरों द्वारा मलेयजना  खबर की। उन्हें जब पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गयी। वह इधर उधर भाग दौड़ करते रहे। मजदूरी पर सोने के आभूषण बनाने वाले दूसरे कारीगरों से भी जानकारी करते रहे। लेकिन दोपहर का एक बजे गया कहीं कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद तय किया गया कि अब थाना देहलीगेट पुलिस को सूचना दी जाए।

पुलिस को दी सूचना

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों व महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल को लेकर मलय जना सोना लेकर भागने वालों के खिलाफ तहरीर देने को  दोनों भाई विफल सरदार व मनसा सरदार के खिलाफ तहरीर देने को थाना देहलीगेट पहुंचे। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सोना लेकर भागने की घटना की जानकारी मिली है। शहर सराफा बाजार के कुछ ज्वैलर्स का काल आया था। मामला दर्ज कर माल लेकर भागने वालों की तलाश करायी जा रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *