एसटीएफ ने पकड़ा सिम का जखीरा

एसटीएफ ने पकड़ा सिम का जखीरा,
Share

एसटीएफ ने पकड़ा सिम का जखीरा,

बड़ी साजिश का खुलासा, गिरोह भेजता है दुबई समेत विदेशों को भारतीय सिम

अब तक दुबई, कंबोडिया और चीज जैसे देशों को भेजे जा चुके हैं इंडियन आईडी पर लिए सिम

मेरठ। देश के दुश्मनों की एक बड़ी साजिश को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने नाकाम कर दिया है। विदेश भेजने के लिए इंडियन आईडी पर खरीदे गए सिम का जखीरा बरामद किया है। इसके पीछे देश के दुश्मनों की साजिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता। दुबई समेत कई देशों को अब तक इंडियन आईडी पर ये सिम सप्लाई किए जा चुके हैं। एसटीएफ  यानि स्पेशल टास्क फोर्स की मेरठ यूनिट ने एएसपी ब्रिजेश कुमार सिंह के निर्देश में  सदर बाजार थाने के भैंसाली बस स्टैंड से फर्जी आइडी पर सिम लेकर विदेश में आपूर्ति करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित रितिक राज पुत्र रामबाबू रजक निवासी हजरतपुर थाना मिनापुर जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार, हाल पता बसंत बिहार कालोनी, कुनाई चौक, पटना बिहार का रहने वाला है, जो भारत से दुबई, कंबोडिया और चीन समेत कई देशों में सिम की आपूर्ति दे चुका है। उसके कब्जे से 179 सिम बरामद हुए हैं, जो फर्जी आइडी पर खरीदे गए हैं। इन सिम कार्ड से फर्जी यूपीआइ और एकाउंट तैयार कर गेमिंग एप डाउनलोड कर व्यक्तियों से धोखाधड़ी करते हैं।

दिल्ली से शकील और वासिफ की फास्ट टैग ट्रैवलर्स नाम से एजेंसी है। यह सिम कार्ड और बैंकों के एटीएम कार्ड अपने जानने वाले साहिल को दुबई में पहुंचाते हैं। साहिल काफी दिनों से दुबई में रहता है। वासिफ और शकील फर्जी आइडी के सिम एवं एटीएम लेकर फर्जी यूपीआइ व फर्जी एकाउंट तैयार कराते हैं। उसके बाद लोगों से ठगी की जाती है।

दो हजार सिम

एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित रितिक राज ने बताया कि उसकी मुलाकात रोनित कुशवाहा निवासी महोबा से हुई थी। रोनित से अभी तक वह लगभग दो हजार सिम ले चुका है। अब तक लगभग चार हजार सिम विदेश में आपूर्ति कर चुका है। दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाले वासिफ और शकील ने रितिक राज से 2800 रुपये के रेट से सिम लेने के लिए दिल्ली बुलाया था।

दिल्ली से शकील और वासिफ की फास्ट टैग ट्रैवलर्स नाम से एजेंसी है। यह सिम कार्ड और बैंकों के एटीएम कार्ड अपने जानने वाले साहिल को दुबई में पहुंचाते हैं। साहिल काफी दिनों से दुबई में रहता है। वासिफ और शकील फर्जी आइडी के सिम एवं एटीएम लेकर फर्जी यूपीआइ व फर्जी एकाउंट तैयार कराते हैं। उसके बाद लोगों से ठगी की जाती है।

रितिक राज यहां से फर्जी आइडी पर सिम कार्ड खरीदता है। उसके बाद दुबई, कंबोडिया एवं चीन समेत कई देशों में आपूर्ति करता है। इन्हीं सिम कार्ड की मदद से आनलाईन गेमिंग एप्लीकेशन तीन पत्ती, फ्री फायर आदि से जोड़कर लोगों से ठगी की जाती है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *