नलवा को बाहर किया जाना अमान्य

नलवा को बाहर किया जाना अमान्य
Share

नलवा को बाहर किया जाना अमान्य, मीनाक्षीपुरम विकास समिति से निर्वाचित संगठन मंत्री हरबीर सिंह नवला के निष्कासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। वहीं दूसरी ओर हरवीर नलका ने अनेक गंभीर आरोप लगाते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी के यहां एक शिकायत पत्र सौंपा है। 15 अप्रैल को हरवीर नलवा द्वारा सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि दो संरक्षक, एक  उपाध्यक्ष व एक संयुक्त मंत्री का मनाेनयल संविधान के विपरीत है। 14 अप्रैल की बैठक में सचिव के द्वारा संगठन मंत्री का निष्कासन नियम विपरीत है। 7 अप्रैल के वाटसअप संदेश में केवल मेटिनेंस चार्चेज देने वाले सदस्यों के सुझाव व आपत्ति मान्य होगी यह भी समिति के संविधान के विरूद्ध है। डिप्टी रजिस्ट्रार से शिकायत की गयी है कि समिति की कार्यशैली गलत है। कालोनी के लोगों को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। तीन-तीन होलियां जलायी जा रही हैं। यह उचित नहीं। समिति द्वारा ब्लाक प्रतिनिधि आदि को लेकर 17 जनवरी को जानकारी मिली कि उनके द्वारा पूर्व में ही नामित किया गया है। जबकि नामित होने की दशा में आमसभा में अनुमोदन अनिवार्य है। तीन दिन का नोटिस देकर आमसभा बुलायी जानी चाहिए थी जो नहीं बुलायी गयी। प्रथम आमसभा फरवरी में बुलायी जानी थी जो नहीं बुलायी गयी। यह भी संविधान के विपरीत है। बिजली पानी की समस्याओं को लेकर तरीके पर भी पत्र में सवाल उठाया गया है।जो वाट्सअपर ग्रुप चल रहा है उसके तौर तरीके पर भी गंभीर आपत्ति दर्ज करायी गयी है। समिति पर अपने स्वार्थ के लिए काम कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बगैर अनुमति के कालोनी के लोगों द्वारा जमा करायी गयी रकम काे खर्च करने के भी गंभीर आरोप लगाते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार के अलावा डीएम व एसएसपी को भी अवगत कराया गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *