मीटर लैब के जेई कर रहे सौदेबाजी

मीटर लैब के जेई कर रहे सौदेबाजी
Share

मीटर लैब के जेई कर रहे सौदेबाजी,  सीएम योगी भले ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस का दावा करें, लेकिन  विद्युत नगरीय प्रथम घंटाघर स्थित मीटर लैब के जेई पर मीटर बदलवाने के नाम पर सौदेबाजी के आरोप लगे हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि  JMT अशोक कुमार द्वारा अपनी जेब गरम करके विभाग को खोखला किया जा रहा है ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर सक्त कार्यवाही होनी अति आवश्यक है।

यह है पूरा मामला

पंड़ित नरेश शर्मा ने बताया कि विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम घंटाघर मेरठ स्थित विद्युत नगरीय मीटर लैब प्रथम घंटाघर में कार्यरत अशोक कुमार JMT द्वारा कुचा नील गली मेरठ में एक अंशुल महेश्वरी के नाम से कमर्शियल एक किलोवाट मीटर जो कि अधिक वोल्टेज आने के कारण फूंक गया था जिसको बदलवाने के लिए उपभोक्ता विभाग के चक्कर काट रहा था। इसकी जानकारी एक अन्य आरटीआई एक्टिविस्ट   सचिन गुप्ता को हुई,  उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम घंटाघर मेरठ से बात करके उपभोक्ता का तत्काल मीटर बदलवाने को कहा। आरोप है कि  जिस पर अधीक्षण अभियंता महेश कुमार द्वारा उपभोक्ता के फूंके हुए मीटर की कॉस्ट बिल में जोड़ते हुए मीटर बदलने का आदेश पारित किया गया मीटर बदलने के बाद JMT अशोक कुमार द्वारा मीटर कोस्ट खतम करने के लिए उपभोक्ता से 1500 रूपए अवैध वसूले गए तथा मीटर कोस्ट बिल में ना जोड़ते हुए ऑफिस सीलिंग में मीटर गारंटी में दिखाते हुए कंज्यूमर कोस्ट काट दी गई। अशोक कुमार से बात की तो आरोप है कि  अशोक कुमार द्वारा  धमकी दी गई कि हमने कौनसा गलत पैसे ले लिए उपभोक्ता से उपभोक्ता का 3475 रूपए बचाए गए हैं,  मीटर कोस्ट के हम उपभोक्ता को वापिस कर देंगे और बिल में जोड़ कर भेज देंगे जिसको उपभोक्ता जमा करेंगे। पंड़ित नरेश शर्मा का दावा है कि  जिसके सबूत  पास मौजूद हैं जिसमें JMT द्वारा कॉल पर कि गई बात और ऑफिस और कंज्यूमर सीलिंग भी मौजूद हैं,  जिसकी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही करना अति आवश्यक है।  इन अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार फेला कर खाली अपनी ही जेब गरम नहीं विभाग को भी लाखो रूपए का चुना लगाया जा रहा है और मोदी सरकारों की छवि को भी धूमिल किया जा रहा है। इसकी शिकायत एमडी पीवीवीएनएल से भी की गयी है। वहीं दूसरी ओर नरेश शर्मा ने यह भी बताया कि जेई को बचाने के लिए कई सिफारिशी फोन आ रहे हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *