बेटी की दहेज हत्या का आरोप

बेटी की दहेज हत्या का आरोप
Share

बेटी की दहेज हत्या का आरोप, मेरठ। थाना भावनपुर के गांव पचपेडा में व्याही गयी अपनी बेटी की दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगायी है। गाजियाबाद के भोजपुर थाना के सैदपुर निवासी पीड़ित पिता अली पुत्र मुंशी सोमवार को एसएसपी से गुहार लगाने पुलिस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि साल 2021 में उनकी बेटी मुस्कान का निकाह पचपेडा के इरशाद पुत्र जमशेद हुआ से हुआ था। दहेज के लिए ससुराल वाले आए दिन मारपीट करते थे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने एक बेटे हन्नान व बेटी हानिया को जन्म दिया। दो बच्चों के जन्म के बाद भी दहेज लोभी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला। वो बाइक की मांग कर रहे थे। एक लाख से ज्यादा की रकम उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल वालों को भिजवाए थे ताकि मारपीट ना करें लेकिन उनका दहेज के लिए लोभ बढ़ता गया। वो बाइक मांग रहे थे। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को इरशाद ने काल कर मुस्कान की तबियत खराब होने की जानकारी  दी। जब को जब उसकी तबियत के बारे में पूछा तो इरशाद ने बताया कि खाना खाकर आराम कर रही है। 21 अप्रैल की शाम को करीब साढे तीन बजे इरशाद ने काल कर मुस्कान की मौत की  खबर दी। इस सूचना पर जब मायके वाले पचपेडा पहुंचे तो वहां चारपाई पर मुस्कार का शव पड़ा था। मुंह से झाग जा रहे थे। जिस्म पर चोट के निशान उसके साथ की गयी मारपीट व दरिंदगी की गवाही दे रहे थे। जब ससुराल वालों से झाग आने की वजह पूछी तो वो मारपीट व गाली गलौच करने पर उतर आए। उन्होंने एक राय होकर जितने भी लोग पहुंचे थे, उन पर बुरी तरह पीटा। पिटाई की वजह से मायके पक्ष के शादाब, आामिर, शाहनवाज, सलमान, हमीद, गुलबहार, गुलफाम, कौसर, राबिया, रूकसार, सलमा गंभीर घायल हो गए। सभी का इलाज चल रहा है। पीड़ित पिता ने एसएसपी से आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखाए जाने की मांग की है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *