इस्माइल पीजी में अमृत महोत्सव का समापन

इस्माइल पीजी में अमृत महोत्सव का समापन
Share

इस्माइल पीजी में अमृत महोत्सव का समापन, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की श्रंखला में समापन समारोह का आयोजन
17 अगस्त को इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम हर घर तिरंगा कार्यक्रम की श्रंखला का समापन समारोह बुधवार आज महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत एक दीप एक भारत हमारा भारत दीपोत्सव एवं मानव श्रृंखला का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग चित्रकला विभाग एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।  यह सात दिवसीय तिरंगा सप्ताह महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ शिवाली अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में समस्त महाविद्यालय की सम्मानित शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के सहयोग से संपन्न हुआ।  दीपोत्सव के अंतर्गत छात्राओं द्वारा लाई गई मोमबत्तियां ने भारतीय नक्शे को तिरंगे के रूप में जीवंत कर दिया। मानव श्रृंखला में छात्राओं ने तिरंगे को रंगों में रंग कर विजय विश्व तिरंगा प्यारा गीत को गाकर भारतीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट किया इस कार्यक्रम के अंतर्गत सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता की छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ममता एवं विनीता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शिवाली अग्रवाल, श्रीमती आंचल सिंह, डॉ स्वर्णा एवं श्रीमती मीनू शर्मा रही । इस सात दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ दीप्ति कौशिक, डॉ०दीपा त्यागी, डॉ रीना गुप्ता डॉ० शुभा त्रिपाठी ,डॉ पूजा राय, कु० सुमन , डॉ नेहा, कु० प्रियांशी डॉ० रेनू, डॉ वंदना भारद्वाज, डॉ सारिका ,डॉ बबीता शर्मा ,डॉ दिशा दिनेश ,श्रीमती विनीता गुप्ता ,डॉ शाजिया ,डॉ मनी महाजन ,श्रीमती निशा ,दीप्ति कनौजिया ,नम्रता शर्मा का विशेष योगदान रहा। श्री अमित कुमार, श्री जितेंद्र ,श्री कैलाश ,श्री धर्मवीर, श्री गौरव एवं श्री आशीष का विशेष सहयोग रहा। सेल्फी के लिये प्रथम पुरस्कार कु इल्मा ,द्वितीय पुरस्कार साजिदा तृतीय पुरस्कार मन्तशा साजिद को दिया गया तथा अन्यो को सान्तावना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।चित्रकला विभाग के प्रीति,हिमानी,समरीन,लक्ष्मी को भी पुरस्कॄत किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *