मतदान के लिए किया प्रेरित, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा जेल चुंगी चौराहे स्थित मजदूरों के अड्डे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने मजदूरों को मतदान का महत्व बतलाते हुए कहा कि हर एक वोट कीमती है। मतदान सभी नागरिकों का अधिकार हैं। देश के विकास और प्रगति के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। वोट डालने जाते समय मतदाता पर्ची के साथ अपना पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर जायें जिससे वहाँ होने वाली परेशानी से बचा जा सके । विपुल सिंघल ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई । वरुण गोयल ने सभी मजदूरों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विपुल सिंघल, वरुण गोयल, आरके गोयल, चन्दन ,बबलू आदि उपस्थित रहे।
चुनाव आयुक्त से मिले विपुल सिंहल
नई दिल्ली स्थित एक होटल के निजी कार्यक्रम में विपुल सिंघल ने उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव 2024 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा से मुलाकात की। अवगत कराया गया कि चुनाव के दौरान 7 सीटर प्राइवेट गाड़ियों को नोटिस भेज प्रशासन द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने के लिए कहा गया है। निवेदन किया कि प्राइवेट गाड़ियों को जो निज इस्तेमाल में चिकित्सक ,व्यापारी में अन्य लोग कर रहे हैं उन गाड़ियों को चुनावी ड्यूटी से बाहर किया जाए केवल कमर्शियल वाहनों का अधिग्रहण कर चुनावी ड्यूटी में लगाया जाए।