शिवसेना ने निकाली क्रांति रैली

शिवसेना ने निकाली क्रांति रैली
Share

शिवसेना ने निकाली क्रांति रैली, मेरठ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे इकाई द्वारा 10 मई 1857 की मेरठ से प्रारंभ हुई क्रांति की याद में छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय से वाहनों के साथ क्रांति रैली निकाली, रैली में शामिल शिव सैनिकों ने महापुरुषों व क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि 10 मई 1857 की क्रांति स्वतंत्रता के लिए प्रथम युद्ध था, इस लिए इस क्रांति के नायकों को धन सिंह ह कोतवाल की तरह ही मेरठ में मातादीन बाल्मीकि की प्रतिमा भी चौराहों व थानों में स्थापित की जाये तथा के अन्य नायकों को भी एक समान सम्मान देने का काम हो। साथ ही क्रांति दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाये।रैली छीपी टैंक, शिव चौक, कचहरी पुल, कमिश्नरी चौक, अंबेडकर प्रतिमा, मवाना रोड , धन सिंह कोतवाल, शिवाजी चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए शिवसेना कार्यालय पर संपन्न हुई। रैली में अवनीश आर्य, यासीन खान, मास्टर अजीज ठेकेदार, कमल प्रजापति, ओमवीर शर्मा, हसनैन, सनी प्रधान, मनमोहन शर्मा, प्रदीप सक्सेना, विनित जैन, प्रदीप कुमार राजा, इसराइल, बंटी, नरेश कुमार, सुल्ताना मिर्जा, बबली, पूनम गुप्ता, विरजेश, जसवीर सिंह, दीपक वैश्य, शाजिद, इमरान सैफी, नवाबुद्दीन, हसमुद्दीन, वसीम, नफीस, बिरजू, दीपचंद, अमित पाल, आकाश कन्नौजिया, अशोक चतुर्वेदी, चन्द्र पाल, आदि शामिल रहे।
क्रांति दिवस पर भी बेगम पुल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर गंदगी देख व सौंदर्य करण ने होने पर शिव सैनिकों ने रोष व्यक्त किया, प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि ये प्रशासन की घोर लापरवाही है, प्रशासन द्वारा आज के दिन भी महापुरुषों का अपमान किया गया है शिवसेना इसकी निंदा करती है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *