माधव कुंज में NMO का मेडिकल कैप माधव कुंज शताब्दी नगर में रविवार को नेशलन मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (NMO)द्वारा एक मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ हवन व पूजन अर्चन से किया गया। हवन उपरांत मेरठ के जाने-माने एन एम ओ के चिकित्सकों ने माधव कुंज में ‘जन सेवा न्यास’ के प्रयास से ‘नेह नीड़’ रह रहे करीब 70 बच्चों का चिकित्सा परीक्षण किया गया व दवाएं वितरित की गई, साथ ही आसपास के इलाकों से आए बड़ी संख्या में पुरुष, महिला एवं बच्चों ने भी इस कैंप से लाभ उठाया। बाल रोग, फिजीशियन त्वचा रोग दंत, रोग हड्डी रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, महिलाएं एव प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं शल्य चिकित्सकों ने भाग लिया l बच्चों में पेट संबंधित बीमारियां जुकाम खांसी कब्ज , खून व विटामिन डी की कमी की बीमारियां देखने को मिली, जिनका सही सलाह एवं दवा से इलाज /निवारण किया गया l नेह नीड़ में अति निर्धन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, व होस्टल इत्यादि का वहन जन सेवा न्यास द्वारा किया जाता है।कई चिकित्सकों ने पालक के रूप में सहयोग करने की भी घोषणा की। गीता के श्लोक पढ़ यहां के निवासीय बच्चों ने इस कैंप का समापन किया। इस अवसर पर डॉ वीरोत्तम तोमर, डॉ विश्वजीत बेम्बी, डाॅ ऋषिभाटिया, डॉ उमंग अरोरा, डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, डॉ विजय जायसवाल, डॉ स्नेहलता वर्मा, डॉ कामेश अग्रवाल , डॉ सरिता त्यागी , डॉ मंजुला लखनपाल, डॉ वी के अग्रवाल, डॉ अनिल कौशिक, डॉ अनुराग माथुर, डॉ विनोद जैन, डॉ योगेश्वर गुप्ता, तथा महानगर संघचालक श्री विनोद भारती, श्री कन्हैया लाल व डॉ कपिल अग्रवाल उपस्थिति रहे।