पीट-पीट कर स्ट्रीट डॉगों की ले ली जान, -पीएफए व पेटा सरीखे एनजीओ से जुडेÞ एनिमल प्रेमी मिले एडीजी से- आरोपियों के खिलाफ बजाए कार्रवाई के पुलिस पर लगाया बचाने का आरोप-मेरठ में बीमार व बेहसहारा करीब दो दर्जन से ज्यादा स्ट्रीट डॉग को कुछ लोगों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले इस कृत्य करने वाले यही नहीं रुके। उन्होंने सभी मरे व अध मरे स्ट्रीट डॉग टैÑक्टर-ट्राली में भरे और अज्ञात स्थान पर फैंक कर आ गए। आरोपियों के खिलाफ थाना दौराला में शिकायत भी की गयी, लेकिन आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ बजाए कार्रवाई के पुलिस मामलों को सेटल कराने में लगी है। पेटा व पीएफए सरीखे इंटरनेशन पशु प्रेमी संगठनों से जुडेÞ पशु प्रेमी चेतन चौधरी निवासी डी 144 कान्हा ग्रीन सिटी सिवाया थाना दौराला इस मामले को लेकर बुधवार को एडीजी से मिलने पहुंचे और शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि पेटा, पीएफए व अन्य एनजीओ की मदद से वह बेहसारा स्ट्रीट डॉग के इलाज व भोजन आदि का इंतजाम करते हैं। यह काम अरसे से कर रहे हैं। बीते 15 मई को सुबह करीब 10 बजे वह स्ट्रीट डॉग की चिकित्सा के लिए कुछ दवाएं लेने के लिए शहर गए थे। उसी दौरान कुछ लोग वहां आ धमके और बीमार व असहाय स्ट्रीट डॉग को लाठी डंडों से पीट-पीटकर उनकी जान ले ली। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों तथा पड़ौसियों ने स्ट्रीट डॉग को मारने पहुंचे लोगों को रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने और घृणित कृत्य को अंजाम दिया। चेतन ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनके परिवार व पड़ौसियों के साथ गाली गलौंच व मारपीट की। मरे व अधमरे स्ट्रीट डॉग को टैÑक्टर-ट्राली में भरकर अज्ञात स्थान पर ले जाकर फैंक दिया। चेतन ने एडीजी से बीमार स्ट्रीट डॉग रिकबर कराए जाने व घृणित कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर की मांग की है।