जेल से बाहर आकर भाजपा नेता पर फायरिंग, हत्या के आरोप में जेल भेजे गए एक अपराधी ने जमानत पर बाहर आते ही भाजपा नेता के घर पर फायरिंग कर दी। टीपनगर थाना के बेरीपुरा निवासी भाजपा नेता अश्वनी कुमार के आवास पर शनिवार देर रात कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। घर के बाहर खड़ी उनकी स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना में दो युवकों को हिरासत में लिया है। बेरीपुर में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंत्री अश्वनी कुमार का आवास है। उन्होंने बताया कि रात करीब दस बजे कुछ युवक शराब के नशे में धुत्त होकर वहां पैदल पहुंचे और तमंचों से फायरिंग कर दी। फायरिंग से भाजपा नेता का परिवार बुरी तरह से डर व सहम गया। अश्वनी कुमार ने तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस व संगठन के लोगों को दी। अश्वनी कुमार की गिनती भाजपा के पूव कैंट विधायक के बेहद करीबियों में की जाती है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सीसीटीवी फुटेज खंगाली। दो युवक हिरासत में भी लिए गए हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि टीपीनगर क्षेत्र में एक महिला अधिवक्ता की हत्या मामले में जेल भेजा गया अभियुक्त जमानत पर बाहर आया है। बताया जाता है कि वह अपने कुछ साथियों के साथ शराब पीकर जेल से बाहर आने का जश्न मना रहा था। बताया गया है कि उन्हीं लोगों ने भाजपा नेता के घर पर फायरिंग की है।