CCSU की पद यात्रा पहुंची गाजियाबाद, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रंखला के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में 10 मई अट्ठारह सौ सत्तावन की 165 वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कालखंड में आजादी के दीवानो अमर बलिदानी ओ हुतात्मा औ के पुण्य स्मरण एवं उनका संदेश उनकी संघर्ष गाथा को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मेरठ से लाल किला नई दिल्ली पहुंचने वाली पदयात्रा अपनी यात्रा के तीसरे दिन प्रातः 5:00 मोदी नगर स्थित मोदी मंदिर से चलकर गाजियाबाद जिले में पहुंची। मार्ग में पड़ने वाले सीकरी, सहानी , पैरीफेयर आदि अनेक स्थानों पर पद यात्रियों पर पुष्प वर्षा करके एवं जगह जगह जल पिलाकर स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर पद यात्रियों सहित स्थानीय नागरिकों का उत्साह चरम पर था। पत्रकार वार्ता में यात्रा के संयोजक प्रोफेसर विघ्नेश कुमार त्यागी ने मेरठ से लाल किले तक की पदयात्रा के उद्देश्यों को इंगित किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र भाई मोदी जी ने अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का जो संकल्प व प्रेरणा दी है। गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के निदेशक विनीत गोयल प्राचार्य डॉ निशा सिंह समस्त विभाग अध्यक्ष स्टाफ एवं 5 दर्जन से अधिक विद्यार्थियों की विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रोफेसर त्यागी ने अट्ठारह सौ सत्तावन की भारतीय क्रांति को विश्व भर की अग्रणी एवं अद्वितीय क्रांति बताया जिसके पीछे एक सुनियोजित योजना थी और उसके प्रमुख योजनाकार थे नाना साहब पेशवा। इस अवसर पर सांस्कृतिक साहित्यिक परिषद के सदस्य डॉ कुलदीप कुमार त्यागी ने पद यात्रियों के लिए भोजन व आवास की सुंदर व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ योगेश कुमार, सत्येंद्र कुमार ,विवेक कुमार, विजय पाल सिंह आकाश यादव अमन चौहान आवेश चौधरी ,यशू कांत हर्षदीप तोमर, मेहताब ,स्वस्थभ, सतीश सिंह, प्रोफेसर प्रदीप कुमार विजय, संजय कुमार ,दीपकआदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पद यात्रियों का आज रात्रि निवास गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में रहेगा दिनांक 10 मई 2022 की प्रातः 5:00 यह पदयात्रा लक्ष्मी नगर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।