मणिपुर हिंसा के आगे असहाय सरकार, मुबंई: मणिपुर के जो इलाके अब तक बचे हुए थे उनमें भी अब हिंसा फैल रही है। यहां याद दिलाने कि संघ प्रमुख मोहन भागवत हिंसा को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं. जातीय हिंसा से अछूता रहा जिरीबाम जिले में हिंसा फैलने के बीच अब केंद्र सरकार की सुरक्षा ऐजेन्सियों के काम करने के तरीके पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कुकी इंपी मणिपुर और इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) द्वारा केंद्र और केंद्रीय सुरक्षा बलों पर पक्षपात करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद प्रमुख मेईतेई संगठनों के एक मंच – कोऑडिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर यूनिटी ने जो कुछ कहा उसका लबोलुआब यही है कि केंद्र की मोदी सरकार हिंसा के आगे असहाय नजर आती है.