कैंसर में कवच है सेक्स, अगर आपकी सेक्स लाइफ अच्छी है तो दूसरी गंभीर बीमारियां भी पास नहीं फटकतीं। एक रिसर्च में पाया गया है कि रोजाना सेक्स से बेशक सभी प्रकार के कैंसर से नही लड़ा जा सकता लेकिन कुछ का बचाव सम्भव है। प्रोस्टेट कैंसर उनमें से एक है अमेरिका के यूरोलोजिकल एससिएशन ने एक मीटिंग में इस बात की जानकारी दी है कि कुछ ऐसे बचाव के तरीके हैं जिससे प्रोस्टेट कैंसर के खतरे कम किया जा सकता है। प्रोस्टेट से बचाव के तरीकों को सबसे पहले 2004 में खोजा गया। रिसर्च में बार-बार इजेकुलेशन को इस बीमारी से बचाव के साथ जोड़ा था। लगभग 32 हजार पुरुषों पर ये शोध किया गया। जिनपर 18 साल तक नजर रखी गयी और प्रयोग किया गया। इस शोध से ये सामने आया की एक महीने में 21 बार जो पुरुष सेक्स करते हैं वे 20% तक प्रोस्टेट कैंसर से खुद को बचा सकते हैं। 1970 के एक शोध में पाया गया था कि प्रोस्टेट कैंसर से ग्रस्त उन पुरुषों की मृत्यु दर 50% तक कम हो गयी जिन्होंने सेक्स करने की दर को बढ़ा दिया। यह माना गया है कि ऑर्गेज्म के समय स्त्रावित होने वाले केमिकल्स ओक्सिटोसिन और डीएचईए इस बीमारी के स्तर को कम करने में मददगार है। ये केमिकल स्तन और सरवाईकल कैंसर से भी बचाव करता है। भारत में ज्यदातर लोग अभी भी सेक्स पर बात करने से बचते हैं, लेकिन जब बात यौन संबंध बनाने की आती है तो इनमें से वे पीछे भी नहीं हटते। इसी संबंध में अब एक रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्स से दूर रहने वाले लोगों की मौत तक हो सकती है। यह चौंकाने वाला खुलासा ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जो मर्द महीने में एक बार भी यौन संबंध नहीं बनाते हैं, उनके मरने का खतरा सप्ताह में एक बार संबंध बनाने वालों के मुकाबले दोगुना हो जाता है। यौन संबंध बनाना काफी फायदेमंद है।