दिनेश गोयल का शहीदों को प्रणाम, देश की आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 क्रांति के अमर शहीदों को कैंट बाेर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने काली पलटन बाबा औघडनाथ मंदिर स्थित शहीद स्मारण पर पहुंचकर नमन किया। उन्होंने दो मिनट का मौन धारण कर सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों को प्रणाम किया। उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र आजाद है, लेकिन आज का दिन विशेष रूप से उन ज्ञात अज्ञात शहीदों को याद किए जाने का है जिन्होंने गुलामी की जंजीरों से भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। हम कभी भी अपने अमर शहीदों का यह ऋण नहीं उतार सकते। उन्हें सभी लोग पूरा राष्ट्र दिल से याद करे इससे बड़ी बात कुछ और नहीं हो सकती। बाबा औघडनाथ काली पलटन स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को स्मरण करने के बाद दिनेश गोयल ने पूजा अर्चना की। उन्होंने थाना सदर बाजार के सामने स्थित महाबली हनुमान जी के मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की। इससे पहले काली पलटन मदिर स्थित शहीद स्मारण पर नगर के कई अन्य लोग व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी पहुंचे। उन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रथम स्वतंत्रा संग्राम के मौके पर शिवसेना भी आज नगर में रैली निकाली। शिवसेना नेता धर्मेन्द्र तोमर के नेतृत्व में भारी संख्या में चेतन कांप्लैक्स स्थित कार्यालय से निकाली गयी वाहन रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। ये कार्यकर्ता देश भक्ति के नारे लगा रहे थे। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सलीम पठान ने लिसाड़ीगेट इलाके में इस मौके पर ठंडे व मीठे पानी की प्याऊ लगायी। कांग्रेस के पंड़ित नवनीत नारग, कांग्रेस सेवादल के महानगर अध्यक्ष विनोद सोनकर, खेमचंद पहलवान आदि ने भी शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। कई अन्य सामाजिक संगठनों ने भी इस मौके पर शहीदों को स्मरण किया।