पुनीत शर्मा का निगम को पत्र, मेरठ के बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने क्षेत्र की गंदगी व पानी लीकेज की समस्या को लेकर नगर निगम के नगरायुक्त को पत्र भेजकर उसकी रियेयरिंग कराए जाने की मांग की है। पुनीत शर्मा ने बताया कि बेगमपुल मुख्य बाजार कोलकाता स्वीट्स के सामने डिवाइडर के निकट नगर निगम की मुख्य जल की पाइपलाइन जा रही है। जिसमें लीकेज हो गया है । जिस कारण पूरी सड़क पर सुबह-शाम जल निकलता रहता है जब भी निगम पानी चलता है तो पानी उसमें से बाहर निकलता रहता है , और सड़क के किनारे भर जाता है । जहां एक ओर पानी बर्बाद हो रहा है, वहीं सड़क के किनारे जमा होने से मच्छर वह कीड़े पैदा होने का संभावना अत्यधिक है।
आपसे विनम्र अनुरोध है की शीघ्र अति शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कर जल निकासी पर रोक लगाई जाए व पानी की बर्बादी को रोका जाए। उन्होंने जानकारी दी कि इस संबंध में यदि जरूरत पड़ी तो वह डीएम व कमिश्नर से भी मिलेंगे।