सीएम योगी ने किया शहीदों को नमन, मेरठ पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1857 प्रथम क्रांति के शहीदों को नमन किया। अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित किए। शहीद स्मारक पहंचे सीएम ने कहा कि हमें अपने शहीदों पर गर्व है। उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उनके बलिदान की बदौलत ही आज भारत आजादी की सांस ले रहा है। शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। सीएम योगी शहीद स्मारक स्थितराजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का अवलोकन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने करीब करीब 15 मिनट तक संग्रहालय का अवलोकन किया और 1857 की क्रांति के इतिहास के बारे में जाना समझा। मल्टीपरपज हॉल का फीता काटकर लोकार्पण किया। सीएम ने शहीदी स्मारक परिसर में स्थित शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए( इसके बाद एक बटन दबाकर लाइट एंड शो का शुभारंभ किया। योगी आदित्यनाथ यहां करीब आधे घंटे तक बैठे रहे और साउंड लाइट एंड शो के माध्यम से 10 मई 1857 को हुई क्रांति की गाथा को चलचित्र के रूप में देखा। आधा घंटा मुख्यमंत्री क्रांति गाथा को देखने में खो गए। इसके बाद करीब 6:45 पर औगड़नाथ मंदिर की ओर रवाना हो गए। सीएम ने मेरठ में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने कमिश्नरी आवास चौराहे के पास यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शहर के सात चौराहों और दो तिराहों पर लागू की गई आइटीएमएस का एलईडी स्क्रीन पर लाइव अवलोकन भी किया। इससे पहले मेरठ पुलिस लाइन पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्होंने सेफ सिटी योजना के तहत निर्मित आइटीएमएस यातायात सिस्टम ( इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम ) व रैपिड रेल के लिए चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरी आवास चौराहे पर 1857 क्रांति के प्रथम महानायक क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शहर के सात चौराहों और दो तिराहों पर लागू की गई आइटीएमएस यानि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का एलईडी स्क्रीन पर लाइव अवलोकन किया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के अफसरों के अलावा भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, डा. सोमेन्द्र तोमर, महानगर भाजपाध्यक्ष मुकेश सिंहल, कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा, कैंट बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, गोरव गोयल, दिनेश गोयल, भाजपा छावनी मंडल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया, अरविंद मारवाडी, कमलदत्त शर्मा, जिला भाजपा के विमल शर्मा अध्यक्ष व महामंत्री भंवर सिंह, अजय गुप्ता नटराज, आदि भी मौजूद रहे।