नुकसान में रहेंगे इन गांवों के किसान

नुकसान में रहेंगे इन गांवों के किसान
Share

नुकसान में रहेंगे इन गांवों के किसान, न्यू टाउनशिप के लिए जिन किसानों ने जमीन देने का वादा किया है वो नुकसान में रह जाएंगे। क्योंकि नए सर्किल रेट के उनके गांवों में नहीं बढ़ेगा। पूरे मेरठ में सर्किल रेट रिवाइज हो रहे हैं लेकिन  मोहिउद्दीनपुर, इकला, कायस्थ गावड़ी व छज्जूपुर गांवों का सर्किल रेट तब तक नहीं बढ़ेगा, जब तक टाउनशिप के लिए जमीन खरीद प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने इसके लिए जागरूकता सूचना जारी की है। दरअसल, इन गांवों से जमीन खरीद करके इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप यानी न्यू टाउनशिप विकसित की जानी है। इसके लिए 300 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। फिलहाल जमीन आपसी समझौते के आधार पर बैनामा प्रक्रिया से खरीदी जा रही है। जब समझौता प्रक्रिया में बाधा आएगी, तब भूमि अधिग्रहण कानून के तहत खरीद होगी। मेडा के सचिव आनंद सिंह ने बताया कि टाउनशिप के लिए जमीन की खरीद शुरू कर दी है। 8.59 हेक्टेयर जमीन का बैनामा भी हो चुका है, इसलिए जब तक जमीन खरीद प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाएगी, तब तक सर्किट रेट में बढ़ोतरी नहीं होगी। जिलाधिकारी द्वारा तय किए जाने वाले सर्किल रेट से इन गांवों को छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित किसान किसी के बहकावे में न आएं और टाउनशिप की खरीद में सहयोग करें। संबंधित किसान बैनामा करने को तैयार थे और दस्तावेजों का सत्यापन भी हो चुका था। इसी प्रक्रिया के तहत आठ हेक्टेयर से अधिक का बैनामा भी हो गया, लेकिन जब किसानों को जानकारी मिली कि जिलाधिकारी द्वारा तय किए जाने वाले सर्किल रेट में बढ़ोतरी होने वाली है तो उन्होंने बैनामा रोक दिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *