पुरानी पेंशन बहाली से कम कुछ नहीं, -मेडिकल में कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप बांधी काली पट्टी- मेरठ एलएलआरएम मेडिकल के कर्मचारियों ने जिला प्रशासन की मार्फत सरकार को दो टूक बता दिया है कि पुरानी पेंशन से कम उन्हें कुछ भी स्वीकार्य नहीं। इसी क्रम में मेडिकल कर्मियों ने बुधवार को विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम किया।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मेरठ में सरकार द्वारा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की जगह (यूपीएस) यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू किए जाने का विरोध कर रहा है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मेरठ के जिला महामंत्री ठाकुर यदवीर सिंह के नेतृत्व में मेडिकल के कर्मचारियों ने अपने-अपने स्थल पर काली पट्टी लगाकर सरकार के (यूपीएस) यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध प्रकट किया। इस विरोध प्रदर्शन में डॉ रविंद्र दयाल, अखिलेश वर्मा, आकाश शर्मा, गौरव शर्मा इत्यादि भी शामिल रहे। कर्मचारियों ने सरकार के फैसले के विरोध में काली पट्टी लगाकर सरकार के खिलाफ अपने अपने स्थानों पर (यूपीएस) यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध प्रकट किया तथा उन्होंने पूर्व की भांति पुरानी पेंशन लागू किए जाने की भ्ी मांग की। यदवीर ने कहा कि उनका संगठन सरकार से कुछ नया नहीं मांग रहा है। जो छीना गया है सिर्फ की वापस करने यानि बहाली की मांग है। उन्होंने कहा कि बजाए इधर उधर की बात करने के सरकार को चाहिए कि पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा बगैर किसी देरी के करे अन्यथा सरकार के हाथ से काफी चीजें निकल जाएंगे। जहां तक कर्मचारियों का सवाल है तो वह पहले ही कह चुके हैं कि पुरानी पेंशन बहाली से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं।