बेटी को थप्पड़ का श्रेय कौन लेगा

बेटी को थप्पड़ का श्रेय कौन लेगा
Share

बेटी को थप्पड़ का श्रेय कौन लेगा, मेरठ/ बंदे भारत टेन को चलाने का श्रेय लेने में भाजपा तमाम बडे नेताओं में होड़ मची है, लेकिन इस ट्रेन में एक बेटी को थप्पड़ का श्रेय लेने को कोई आगे नहीं आ रहा है। दरअसल हुआ यह है कि पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन किया। उसके बाद शास्त्रीनगर निवासी तान्या नाम की युवती जो यूट्यूवर है, वो भी इस ट्रेन से सफर कर रही थी। बकौल युवती वह जिस कूपे में थी उससे जहां टेÑन की खाने का सामान था वहां जाना था ताकि कुछ खाने का सामान लेकर आ सके। युवती का आरोप है कि उस कूपे तक जाने के लिए उसको एक और कूपे से होकर जाना था, जैसे ही वह इस कूपे में पहुंची, अधेड़ नजर आ रहे एक शख्स जो खुद को भाजपा नेता रहा था उसने उसको रोक लिया और कहा कि यहां से होकर नहीं जा सकते। यह कूपा केवल भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए है। इस कथित भाजपा नेता से युवती ने काफी बहस की बात बतायी है, वह फिर आगे खाने का सामान लेन आगे चली गयी, लेकिन जब वह सामान लेकर लौटी तो युवती का कहना है कि उसके साथ अद्रता की गयी। धक्का दिया गया। चांटा तक मार दिया गया। बंदे भारत टेÑन जब चली थी तब इसका श्रेय लेने के लिए भाजपा के तमाम बडेÞ नेताओं में होड़ मची थी। बंदे भारत ट्रेन चलवाने के बाकायदा सबूत पेश किए रहे थे। यहां तक कहा गया कि दो माह के बाद से जब से रामजी की कृपा हुई है उसके बाद ही बंदे भारत ट्रेन का संचालन संभव हो पाया। उससे पहले भी इसी प्रकार के दावे किए जा रहे थे। लेकिन जब बंदे भारत टेन में एक बेटी अपने साथ अभद्रता की और थप्पड़ की बात कह रही है तो भाजपा का कोई नेता श्रेय लेने को तैयार नहीं। इस संवाददाता ने संगठन और सरकार का हिस्सा तमाम बडेÞ नेताओं से ही बात की। कुछ ने तो बेटी के आरोपों को ही खारिज कर दिया और कुछ का कहना था कि जो हंगामा कर रही है वो यूट्यूबर है अपने लाइक बढ़ाने के लिए ऐसा जानबूझ कर कर रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *