अमृतसर में घर-घर तलवार दंपत्ति के चर्चे, देश दुनिया में जनसंख्या विस्फोट के हालात के खिलाफ देश भर में अलख जगाने निकले दिनेश तलवार और दिशा तलवार के गुरू की नगरी अमृतसर में घर-घर चर्चे हो रहे हैं। लोग उनका जिक्र बातचीत में कर रहे हैं।
जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दे रहे हैं पिछले 28 सालों से मेरठ निवासी तलवार दंपत्ति दिनेश तलवार व दिशा तलवार अपने बच्चों के साथ देश भर में घूम-घूम कर लोगों को यह संदेश दे रहे हैं की आबादी की रफ्तार को रोकने के लिए वह प्रधानमंत्री पर दबाव बनाएं
28 साल पहले मेरठ से शुरू किया गया अभियान अब तक 250 से अधिक शहरों में पहुंच चुका है दिनेश तलवार दिशा तलवार इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आने वाले समय में देश के प्रधानमंत्री को 100000 चिट्ठी लिखने का उद्देश्य लेकर पूरे भारत में घूम रहे हैं वह अब तक के प्रधानमंत्रियों को करीब 50,000 पोस्ट कार्ड भेज चुके हैं , जंतर मंतर पर उपवास रखने के अतिरिक्त वह देश के प्रमुख नेताओं को हजारों की संख्या में ज्ञापन भेज चुके हैं। दिनेश तलवार उल्टा चलते हैं जबकि उनकी पत्नी रास्ता दिखाती लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करते हैं कि बच्चे दो ही अच्छे और जनता से अपील करते हैं कि वह जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करें इस अभियान में उनकी पुत्री सिमरन तलवार व बेटा यश तलवार भी अक्सर इस मुहिम में उनके साथ होते हैं। दिनेश तलवार दिशा तलवार का कहना है यह दुख के साथ कहना है कि खो गया है नारा हम दो हमारे दो छोटा परिवार सुखी परिवार। अमृतसर में जलियांवाला बाग में माथा टेकने के बाद नगर में उल्टी पदयात्रा करके लोगों का ध्यान बढ़ती हुई जनसंख्या की ओर खींचा आजादी के वक्त 33 करोड़ और आज 140 करोड़ को पार कर गए हैं तलवार दंपत्ति इस बात को लेकर पसंद दिखते हैं कि देश के प्रधानमंत्री ने इस पर चिंता प्रकट की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कानून बनाने की पहल की।