ईद पर रूट डायवर्जन देखकर निकलें

ईद पर रूट डायवर्जन देखकर निकलें
Share

ईद पर रूट डायवर्जन देखकर निकलें, विगत वर्षो की भॉति इस वर्ष भी चन्द्रदर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का पर्व के चलते मेरठ में रूट डायवर्ट किया गया है।  इस अवसर पर भारी व हल्के वाहनो का रूट डायवर्जन शहर क्षेत्र में समय प्रातः 05:00 बजे से कुछ इस प्रकार रहेगा। . दिल्ली व बागपत की तरफ से आने वाली रोड़वेज की बसे जिन्हे भैसाली बस अडडे पर आना है, उन्हे परतापुर इन्टरचेंज से सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरोमाईल चौराहे से बेगमपुल, भैसाली रोड़वेज स्टैण्ड पर आ सकती है। वापसी से दिल्ली गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसे इसी मार्ग से जा सकेगी । मु0नगर से आने वाला यातायात जिसे गढ़ या मुरादाबाद जाना है, उसे जीरोमाईल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी होते हुए यूनिवर्सिटी से गढ़ रोड़ पर जाने दिया जायेगा तथा जिस यातायात को हापुड़ जाना है उसे यूनिवर्सिटी होते हुये तेजगढ़ी चौराहे से एल0ब्लाक से हापुड़ की ओर जाने दिया जायेगा। दिल्ली चुंगी शारदारोड़ व ब्रहमपुरी चौराहे से भूमियापुल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नही जाने दिया जायेगा।  हापुड़ स्टैण्ड से भूमिया का पुल (गोला कुंआ) की तरफ किसी प्रकार का वाहन नही जाने दिया जायेगा।  यातायात को एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर से आगे हापुड़ स्टैण्ड की ओर नही जाने दिया जायेगा। इसी प्रकार हापुड़ स्टैण्ड से एल0ब्लॉक की ओर किसी भी वाहन को नही जाने दिया जायेगा । ऐसे वाहन एल-ब्लॉक चौकी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा सकेंगे । बागपत स्टैण्ड से ईदगाह, रेलवे रोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। इसी प्रकार से जली कोठी, रेलवे रोड, ईदगाह की ओर दिल्ली रोड़ पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । जली कोठी चौराहे पर बैरियर लगाकर यातायात पूर्णतः बन्द कर दिया जायेगा।  ईव्ज चौराहे से हापुड़ अड्डे चौराहे की ओर  वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। सिटी बसें व रोड़वेज की इलैक्ट्रिक बसे गाँधी आश्रम हंस चौपला, सर्किट हाउस, कमिश्नर आवास चौराहे से बाउन्ड्री रोड होकर जीरोमाईल चौराहे तक आयेगी तथा इसी मार्ग से वापस जायेगी ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *