बिहार के ठेकेदारों के लिए खुले आशियाना के गेट

बिहार के ठेकेदारों के लिए खुले आशियाना के गेट
Share

बिहार के ठेकेदारों के लिए खुले आशियाना के गेट,

मेरठ। माल रोड स्थित डीईओ कार्यालय इन दिनों बिहार के कुछ लकड़ी ठेकेदारों पर मेहरबान बताया जाता है। मेहरबानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि माल रोड पर सीईओ कैंट के सरकारी बंगले के सामने स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में इन ठेकेदारों के लिए पलक पांवड़े बिछा दिए गए। इनकी खातिदारी में कोई कोरकसर ना रह जाए इसका भी पूरा ख्याल रखा गया।  ये ठेकेदारों को डीईओ आफिस  के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सहारनपुर, सरसाबा, हिंडन,  समेत कई जगह की रेकी मसलन देख चुके हैं। वही दूसरी ओर माना जा रहा है कि बिहार के बतौर मेहमान बुलाए गए इन ठेकेदारों के यहां पांव जमाने के पूरे प्रयास किए जा रहे। जानकारों की मानें कि यदि वाकई ऐसा हो गया तो मेरठ कैंट में जो भी लकड़ी के ठेकेदार हैं उनका बिस्तर गोल होना तय है। इन ठेकेदारों के आने के बाद कैंट में पेड़ों से संबंधित जो भी काम मिलेगा बिहार से आए इन ठेकेदारों को ही मिलेगा। हो सकता है कि हालत ऐसी हो जाए कि जो स्थानीय ठेकेदार यहां पहले से काम करते आ रहे हैं उन्हें बिहार के इन ठेकेदारों की मुलाजमत करनी पडे़। पुराने स्थानीय ठेकेदार मुलाजमत करें या ना करें लेकिन यहां पर बिहार के ठेकेदारों के पांवों जमना और जिनके पांव पहले से जमे हुए उनके पांव उखड़ना तय माना जा रहा है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *