दिव्य ज्योति संस्थान की संस्कारशाला

दिव्य ज्योति संस्थान की संस्कारशाला
Share

दिव्य ज्योति संस्थान की संस्कारशाला, श्री आशुतोष महाराज जी के द्वारा स्थापित एवं संचालित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान जाग्रति विहार मेरठ द्वारा मदन मोहन विद्या मंदिर के प्रांगण में नन्हे नन्हे बच्चों के लिए संस्कारशाला का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें भगवान श्री गणेश जी का चित्र पत्तों के द्वारा बनाना सिखाया गया और गणपति जी से संबंधित विभिन्न कथाएं सुना कर उनके भीतर विनय सदभावना प्रेम इत्यादि गुणों को धारण करने का संदेश दिया गया सूर्य नमस्कार सिखाया गया ध्यान ध्यान के द्वारा हमारे मन मस्तिष्क पर शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है यह वर्णन किया गया विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से बच्चों को नैतिक गुणों का पाठ सिखाया गया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की समस्त शिक्षक गणों ने भी बच्चों के साथ संस्कारशाला का लाभ उठाया। शुक्रवार को आयोजित संस्कार शाला के कार्यक्रम क्रम में तमाम बच्चों ने बहुत ही तन्मयता से भाग लिया। उन्होंने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को लेकर जो कुछ बताया गया उसको बेहद रूचिकर तरीके से सुना और समझा। इस दौरान इन छोटे बच्चों ने सवाल भी पूछे जिनका उत्तर बेहद सरल भाषा में दिया गया ताकि बच्चों की जिज्ञासा शांत हो सके। दिव्य ज्योति संस्थान की ओर से जहां-जहां भी स्कूलों या अन्य स्थानों में बच्चों के लिए संस्कार शाला का आयोजन किया जाता है, वहां सबसे ज्यादा ध्यान इसी बात पर रखा जाता है कि जो कुछ भी बताया जा रहा है, वह सब बच्चे सीखें उन्हें समझ में आए। बच्चों से बार-बार उनके मन में क्या कोई प्रश्न है यह बात भी पूछी जाती है। जो भी बच्चे प्रश्न करते हैं उनका सरल भाषा में उत्तर दिया जाता है। शुक्रवार को मोहन विद्या मंदिर के प्रांगण में संस्कार शाला बेहद सफल रही। बच्चों ने इस संस्कार शाला में काफी कुछ सीखा। विद्या मंदिर के स्टाफ ने संस्कारशाला के आयोजन के लिए दिव्य ज्योति संस्थान का आभार भी व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *