सांसद ने किया अरव का स्वागत

सांसद ने किया अरव का स्वागत
Share

सांसद ने किया अरव का स्वागत, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हरियाणा निवासी डॉ अतुल भारद्वाज अपने 10 वर्षीय बेटे आरव भारद्वाज व समस्त परिवार के सदस्यों के साथ 14 अप्रैल को आई एन ए मेमोरियल मोईरंग मणिपुर से साइकिल यात्रा शुरू करते हुए 13 मई को रात्रि 8:00 बजे मेरठ पहुंचे । जहां पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनिल नौसरान ने अपने साथियों के साथ जेल चुंगी चौराहे पर उन सभी का स्वागत करने के पश्चात सभी को उनके गंतव्य क्रिस्टल पैलेस होटल में पहुंचाया। सुबह 7:00 बजे डॉक्टर नौसरान अपने सभी साथियों के साथ शहीद पार्क पहुंच कर वहां पर आए  सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी के साथ मिलकर पुन: उनको इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । माननीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आरव भारद्वाज को प्रशस्ति पत्र , पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर सम्मानित किया। डॉ अनिल नौसरान अपने साथियों के साथ साइकिल चलाते हुए केएमसी हॉस्पिटल तक उनके साथ गए और वहां से उनको अगले गंतव्य सोनीपत के लिए विदा किया। इस यात्रा का उद्देश्य समस्त देशवासियों को 14 अप्रैल के दिन का महत्व बताना है 14 अप्रैल 1944 को इसी दिन आजाद हिंद फौज ने मोईरंग मणिपुर और आधे नागालैंड को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त करा कर तिरंगा लहराया था। इतिहास में इस दिन को ब्रिटिश साम्राज्यवादी ताकतों के विरुद्ध पहली विजय घोषित किया गया था। यात्रा मेरठ से सोनीपत होते हुए 15 मई को नेशनल वॉर मेमोरियल में समाप्त हो जाएगी। इस अवसर पर महानगर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य गौरव गोयल, राशिद सैफी, प्रताप घोष, नवनीत खुराना, अतुल शर्मा ,राजीव खन्ना ,हर्ष गोयल, केके शर्मा, राजीव अग्रवाल सचिन शेखर अक्षय नाजिम आदि उपस्थित रहे। आईएमए के पूर्व सचिव व शहर के मशहूर पैथोलाजिस्ट डा. अनिल नौसरान ने कहा कि अरव का साहस वाकइ तारीख के काबिल है। उन्होंने कहा कि अन्य बच्चों को भी अरव से प्रेरणा लेनी चाहिए। लेकिन इसके लिए माता पिता व अभिभावकों का सहयोग जरूरी है।उनके सहयो के बगैर बच्चे आगे नहीं बढ़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे कुछ नया करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए अभिभावकोें का सहयोग बेहद जरूरी है। जैसा की अरव के परिजनों ने उसका सहयोग किया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *