Share

 

लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में हाई कोर्ट के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्थगन आदेश और अगली सुनवाई 23 सितंबर को किए जाने के निर्णय से आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की धुकधुकी बढ़ गई है। अभी हाई कोर्ट के निर्णय अगर लागू होता तो आरक्षण की विसंगति दूर कर नई मेरिट बनती और उन्हें लाभ मिलता। फिर भी उन्हें आगे न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं दूसरी और अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी जो हाई कोर्ट के निर्णय से मायूस थे उन्हें सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहत मिली। फिलहाल दोनों ही पक्ष अपनी बात को मजबूती से सुप्रीम कोर्ट में रखने की तैयारी में

जुट गए हैं। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी अमरेन्द्र पटेल ने कहा कि आरक्षण को लागू करने में विसंगतियां हुई हैं और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि कर चुका है। हाई कोर्ट ने भी बीते 13 अगस्त 2024 को आरक्षण की विसंगतियों को दूर कर नई मेरिट सूची बनाने का आदेश दिया था।

राज्य सरकार को तीन महीने का समय इसके लिए दिया गया था लेकिन करीब एक महीना बीतने के बावजूद भी अभी तक राज्य सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई। इधर अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट चले गए।

अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी रोबिन सिंह, प्रत्यूष चंद्र मिश्रा व रवि सक्सेना का कहना है कि अभी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फौरी राहत मिली है। आगे पूरा न्याय मिलेगा। रोबिन सिंह कहते हैं कि राज्य स्तरीय मेरिट नहीं बल्कि इसमें नियोक्ता बेसिक शिक्षा अधिकारी होता है और जिला स्तरीय मेरिट बनती है। ऐसे में आरक्षण भी जिला स्तर पर उपलब्ध पदों के आधार पर ही लगेगा। ऐसे ही कई तथ्य वह मजबूती से वहां रखेंगे।

हाई कोर्ट के फैसले के बाद आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी 16 अगस्त को बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरने पर बैठ गए थे। वह जल्द आरक्षण की विसंगतियां दूर कर मेरिट सूची बनाने की मांग कर रहे हैं। वहीं अनारक्षित श्रेणी के वे शिक्षक जो बीते चार वर्ष से नौकरी कर रहे हैं,

उन्होंने भी प्रदर्शन किया। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को 13 नवंबर तक नई मेरिट सूची बनाने का समय दिया था। वह अभी इस पर मंथन कर रही थी कि अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। 69 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए पांच

निकाला गया। पांच जनवरी वर्ष 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई और एक जुलाई 2020 को परिणाम जारी हुआ। उसके बाद आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी आरक्षण की विसंगतियां गिनाकर आंदोलन करने लगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *