जेवर एयरपोट नॉन स्टॉप बिजली

नॉन स्टॉप सप्लाई बनाए रखने के आदेश
Share

जेवर एयरपोट नॉन स्टॉप बिजली,  मेरठ / जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नॉन स्टॉप बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी है। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन इसके लिए खास प्रयास किए। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना जेवर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु पीवीवीएनएल ने विद्युत लाईनों का निर्माण कर यह काम रिकाड समय में पूरा कर दिया। एमडी पावर ने बताया कि जेवर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट को गुणवत्तापरक, निर्बाध एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति दो पृथक-पृथक स्रोत से 33 केवी लाईनों से सुनिश्चित की जायेगी। 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र सैक्टर 18 से जेवर एयरपोर्ट तक 33 केवी लाईन की लम्बाई लगभग 22.11 किमी है। 220 केवी उपकेन्द सेक्टर 32 से जेवर एयरपोर्ट तक 33 केवी लाईन की लम्बाई 18.48 किमी है। 220 केवी उपकेन्द्र येडा सेक्टर 18 से निर्गत 33 केवी लाईन को 4 सितंबर को नो-लोड पर ऊजीर्कृत किया जा चुका है तथा सेक्टर 32 से निर्गत 33 केवी लाईन को 9 सितंबर को नो-लोड पर सफलतापूर्वक ऊजीर्कृत कर लिया गया है। इससे जेवर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट को गुणवत्तापरक, निर्वाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी, इससे इन क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी।

33 केवी स्विचयार्ड, 11 केवी स्विचगियर की टैस्टिंग व कमिशनिंग का कार्य तथा 33 केवी मीटरिंग क्यूबिकल से 33 केवी केबिल के टर्मिनेशन एवं 33/11 केवी पॉवर परिवर्तक के ऊर्जीकरण का कार्य एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण होने के उपरान्त जेवर एयरपोर्ट का विद्युत संयोजन ऊजीर्कृत कर दिया जाएगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *