शहर सराफा का ज्वैलथीफ दबोचा, मेरठ / शहर सराफा से नील की गली के एक कारोबारी का सोना लेकर भागने के मामले का आरोपी उत्तम पाटिल उर्फ उत्तम मराठा आखिरकार पुलिस के जत्थे चढ़ गया। थाना देहलीगेट पुलिस उसको लेकर मेरठ पहुंच गयी है। सूत्रों की मानें तो उत्तम ने पुलिस को करीब 9 सौ ग्राम बताया जा रहा सोना भी दे दिया है। सूत्रों की मानें तो उत्तम पर मार्केट का काफी भारी भरकम उधार हो गया था। जिन लोगों का उस पर उधार हो गया था उन्होंने सख्ती से तकादा करना शुरू कर दिया। वह जबरदस्त प्रेशर में आ गया। कई बार उसके साथ गाली गलौच भी की गयी। इसके बाद उसने बाजार का कर्जा चुकाने के लिए उन कारोबारियों का थोड़ा-थोड़ा सोना देना शुरू कर दिया जो उसको अपना कच्चा सोना पक्का करने के लिए दिया करते थे उसमें से वह जो भी कारोबारी उसको गोल्ड दिया करते थे उसमें से थोड़ा सा गोल्ड वह उधारी चुकाने के लिए निकाल लेता था। हालांकि ऐसा नहीं कि इस गोल्ड की जानकारी उस कारोबारी को नहीं होती थी जिसका वह माल तैयार करता था। बताया जाता है कि बाजार में इस प्रकार के लेनदेन का पुराना रिवाज है। इस तरह से उत्तर पाटिल पर बाजार का करीब ढाई किलो बताया जा रहा सोना हो गया था। हालांकि यह भी जानकारी मिली है कि 14 सितंबर को जिस वक्त उत्तम सोने के साथ गायब हुए था उस वक्त कुछ कारोबारियों ने करीब ढाई किलो सोने की बात कही थी। लेकिन उत्तम के जाने के बाद कुछ और भी कारोबारी सोने की दावेदारी को लेकर बैकडोर से सामने आ गए और कहा जाने लगा कि कि करीब 12 किलो सोने का मामला है लेकिन आन रिकार्ड सामने कोई नहीं आया। 14 सितंबर को भी केवल कार्तिक बेरा पुत्र निमाई बैरा निवासी द्वितीय तल देवी मार्केट की तहरीर थाना देहलीगेट पहुंची थी जिसमें आरोप था कि उत्ता कुंडलिक पुत्र पलाउ पाटिल निवासी चकलगुनटुर कानापुर सांगली महाराष्ट्र सोना लेकर गायब हो गया। इस मामले में पुलिस ने उत्तम की पत्नी का कोई रोल नहीं पाया है।