आदित्य से मोनिंदर सिंह का ये रिश्ता क्या कहलाता है

आदित्य से मोनिंदर सिंह का ये रिश्ता क्या कहलाता है
Share

आदित्य से मोनिंदर सिंह का ये रिश्ता क्या कहलाता है,
मेरठ में तैनात रहे तथा बसपा शासन में नोएडा, ग्रेनो व यमुना एक्सप्रेस के सीईओ रहे पूर्व आईएएस मोनिंदर सिंह के यहां ईडी के छापे के बाद मिली अकूत दौलत के बाद शारदा एक्सपोर्ट से उनके तार जुड़ गए हैं। दरअसल ईडी ने मोनिंदर सिंह के अलावा मेरठ के कारोबारी व शारदा एक्सपोर्ट के मालिक आदित्य गुप्ता समेत कुल पांच लोगों के यहां छापेमारी की। इससे यह तो साफ हो गया कि मोनिंदर सिंह से आदित्य गुप्ता से ऊंचे कनेक्शन स्पष्ट हो गए हैं। माना जा रहा है कि मोनिंदर सिंह के मेरठ कार्यकाल के दौरान ये कनेक्शन बने थे और वक्त के साथ प्रगाढ़ होते चले गए। इन कनेक्शन की बदौल ही आदित्य गुप्ता ने नोएडा में रियल एस्टेट में अपने पांव ही नहीं जमाए बल्कि आशियाने का सपना दिखाकर लोगों को चूना भी लगाया। मोनिंदर सिंह और आदित्य गुप्ता के यहां ईडी के छापों में तमाम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
ये है पूरा मामला
दरअसल लोटस 300 प्रोजेक्ट मामले में ईडी ने देश भर में दिल्ली, मेरठ, नोएडा और चंडीगढ़ समेत देश की दर्जन भर ठिकानों पर ईडी ने छापे मारी की थी। मेरठ के साकेत में शारदा एक्सपोर्ट के आदित्य गुप्ता के साकेत स्थिति ठिकाने पर छापा मारा जबकि इसी दौरान नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ रिटायर्ड आईएएस मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित कोठी पर भी ईडी ने छापेमारी की। आदित्य गुप्ता की तर्ज पर ही रिटायर्ड आईएएस मोहिंदर सिंह के घर में हीरों का भंडार मिला। यही नहीं यहां से तकरीबन 7 करोड़ का सोना भी बरामद किया गया। कार्रवाई लोटस 300 हाउसिंग प्रोजेक्ट के खिलाफ की है। छापेमारी के दौरान ईडी की अधिकारियों ने नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के घर से करोड़ों रुपये की डायमंड, गोल्ड, कैश और दस्तावेज बरामद किए हैं। इसमें एक पांच करोड़ का डायमंड भी शामिल है इस मामले में मनी लांड्रिंग का मामला ईडी ने दर्ज किया था।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *