मौत को दावत रहे टूटा खंबा-झूलते तार,
मौत को दावत रहे टूटा खंबा-हाईटेंशन के झूलते तार-अब तो जागो सरकार
मेरठ में यूं क कहने को 135 करोड़ वाली योजना से शहर में विद्युत सुदृढि़करण कराया जा रहा है, जहां तक इस योजन के तहत काम का प्रश्न और उसमें प्रयुक्त की जा रही एबीसी केबल उसकी क्वालिटी को लेकर जाे खुलासे अब तक किए गए हैं वो भी जगजाहिर है, लेकिन इस बड़ी योजना को लेकर जहां पहले काम कराया जा रहा है उसको लेकर भी सवाल है। जहां इसके तहत काम की सबसे ज्यादा जरूरत है और उस ओर अधिकारियों के ध्यान ना दिए जाने पर कई दलों के नेताओं ने नाराजगी का इजहार किया है और इसको लेकर एक पत्र भी एमडी को प्रेषित किया है।अफजाल सैफी पूर्व पार्षद नगर निगम एवं पूर्व प्रदेश सदस्य समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उ प्र, चौ. आस मौहम्मद अध्यक्ष दक्षिण विधानसभा समाजवादी पार्टी, सलीम पठान उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी महानगर, राजा भैया युवा नेता समाजवादी पार्टी, समीर सैफी युवा नेता सपा मुस्लिम मंसूरी सामाजिक कार्यकर्ता व हाजी फैज मोहम्मद सैफी सपा ने पत्र में कहा है कि नगर निगम के वार्ड नंबर 81 के अंतर्गत तारापुरी काला जादू वाली गली में राजा हेयर ड्रेसर सैलून की दुकान के पास बिजली का खंबा सीमेंटेड निर्मित है वह टूट गया है और तारों पर झूल रहा है। उन्होंने बिजली अफसरो को चेतावनी दी है कि इसकी यदि जल्दी मरम्मत नहीं करायी गयी तो कभी भी क्षेत्र में कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है क्योंकि कल प्रातः काल से लेकर देर रात्रि तक क्षेत्र में तार बदलने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा कराया गया है और तार बदलने के दौरान उक्त खंबा टूट गया और तारों पर लटका हुआ है। पत्र में बताया गया है कि यह घनी आबादी का क्षेत्र है और अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाका है। यहां गरीब मजदूर रिक्शा ठेला चालक एवं बेकरी व फर्नीचर का कार्य तथा तथा कई परचून की दुकान आसपास है जहां लोगों का आवागमन बना रहता है। अगर यह विद्युत तार पर गिरा हुआ खंबा अगर गिर गया तो पूरे क्षेत्र में करंट उत्पन्न हो जाएगा और बड़ी जन हानि हो सकती है। अगर समय रहते इस टूटे हुए सीमेंटेड बिजली के तारों पर झूम रहे खंबे को नहीं हटाया गया तो अगर क्षेत्र में कोई अनहोनी घटना घटती है या कोई वहां इससे टकराता है, क्योंकि यहां पर ड्राईक्लीन का भी काम है फर्नीचर की गाड़ी भी आती है और बेकरी का सामान यह गाड़ियां भी लोड होती रहती है, इसलिए यहां खतरा बना हुआ है । पास में ही इंटर कॉलेज है और छोटे बच्चों का स्कूल भी है। इन सब विषम परिस्थितियों को देखते हुए यहां तुरंत काम कराया जाना चाहिए। यहां कोई हादसा होता है तो उसके लिए मेरठ में पीवीवीएनएल के तमाम अफसर जिम्मेदार होंगे।