तीरगरान ने पीएसी लगाई जाए पीएसी, मेरठ / शहर के कोतवाली इलाके के अति संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल तीरगरान से हटा दी गई पीएसी की पिकेट को दोबारा से लगाए जाने की मांग को लेकर महानगर भाजपाध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज शुक्रवार को एसएसपी से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि साल 2014 में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान वहां शुभम रस्तौगी नाम के युवक की मौत हो गई थी। इससे पहले रितुराज जैन इस मामले को लेकर निगम पार्षद संदीप रेवड़ी समेत कुछ अन्य के साथ शहर घंटाघर स्थित एसपी सिटी के कार्यालय पर पहुंचे थे। लेकिन वहां पौने घंटे प्रतीक्षा के बाद भी एसपी सिटी से मिल नहीं सके। यहां एक पुलिस कर्मी से कुछ कहासुनी भी हो गई थी। उन्होंने बताया कि तीरगरान क्षेत्र हिन्दू-मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाला है और यहां 2014 में आगजनी और गोलीबारी की घटना में शुभम रस्तौगी की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से यहां स्थायी पुलिस पिकेट तैनात थी, लेकिन लगभग डेढ़ माह से इसे हटा दिया गया है। महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने एसएसपी को बताया कि इसके बाद यहां कोई भी बड़ी घटना हो सकती है और इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि पिकेट आज से ही लगा दी जाएगी और साथ ही वहां चौकी भी बना दी जाएगी। मुलाकात के बाद भाजपा नेता ने बताया कि हम मेरठ की शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा, हम एसएसपी के आश्वासन से संतुष्ट हैं और उम्मीद है कि यहां शांति और सुरक्षा बनी रहेगी।