NCC का वेटलैंड दिवस

NCC का वेटलैंड दिवस
Share

NCC का वेटलैंड दिवस, 2 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान के दिशा निर्देशन और नेतृत्व में पुनीत सागर अभियान के तहत वेटलैंड दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कमांडिंग ऑफ़िसर द्वारा कैडेट्स को पर्यावरण और जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कैडेट को संबोधित करते हुए सी ओ ने कैडेट्स को जल स्रोतों के संरक्षण पर निरंतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। तत्पश्चात् शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ की एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (प्रो.) लता कुमार द्वारा वेटलैंड डे पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिसमें एएनओ ने कैडेट्स को वेटलैंड डे की महत्ता बताते हुए। आर्द्र भूमि की परिभाषा, इसके प्रकार, रामसर क्षेत्र और उसकी उपयोगिता तथा रामसर क्षेत्र के संरक्षण की चुनौतियाँ बताते हुए जल स्रोतों के संरक्षण में कैडेट्स की भूमिका का उल्लेख किया। इसके बाद वेटलैंड डे संरक्षण जागरूकता पर रैली निकाली गई। कार्यक्रम और रैली में मेरठ के शहीद मंगल पांडे राजकीय पीजी कॉलेज, आरजी पीजी कॉलेज, डीएन डिग्री कॉलेज, कनोहर लाल पीजी कॉलेज, आईआईएमटी, बीबीएसएम इंटर कॉलेज, आरजी इंटर कॉलेज और आईजी एन इंटर कॉलेज के 250 कैडेट ने प्रतिभागिता की। आयोजन में विभिन्न संस्थानों से एएनओ कैप्टन एवरेस्ट सिवाच, लैफ़्टिनेंट लता कुमार, लैफ़्टिनेंट वंदना, लैफ़्टिनेंट अंबिका, केयरटेकर स्वाति मिश्रा, प्रियंका, प्रिया, सिद्धि गुप्ता ने सहभागिता की। कार्यक्रम का आयोजन कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान के दिशा निर्देशन में सीनियर जीसीआई संध्या, जीसीआई सीमा, जीसीआई श्रुति सहित सूबेदार मेजर हरजीत सिंह, नायब सूबेदार अरे, नायक अर्जुन, हवलदार आजाद गुरदेव, एसएचएम कृष्णा घोष ने किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *