बेगमपुल पर रहे हादसे से सावधान

बेगमपुल पर रहे हादसे से सावधान
Share

बेगमपुल पर रहे हादसे से सावधान, मेरठ
नगर निगम अफसरों को व्यापारियों को लेरक गूंगा बहरा बन जाने का आरोप लगाते हुए बेगमपुल व्यापारियों का कहना है कि लगता है कि निगम अफसरों की तंद्रा तभी भंग होगी जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा। बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने आरोप लगाया कि बीते करीब दस दिन से रोड के मेन हॉल का ढक्कन गायब है। यह खुला होने की वजह से हर वक्त इसमें किसी के गिर कर मार जाने की आशंका बनी रहती है। मेनहाल का ढक्कर लगाने वाले इस क्षेत्र के पार्षद, महापौर, नगरायुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारियों को अनेक बार पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन अधिकारियों को सुध लेने की फुर्सत नहीं है। ऐसा लगता है कि अधिकारियों ने ठान लिया है कि जब तक कोई हादसा नहीं हो जाएगा तब तक इसको दुरूस्त नहीं कराया जाएगा। बेगमपुल शहर का सबसे प्रमुख बाजार है। यहां हर वक्त लोगों की आवाजाही रहती है। अक्सर लोग यहां दो पहिया व चार पहिया वाहनों से आते जाते हैं। उनकी नजर खुले मेनहॉल पर नहीं होती। इसके चलते हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। हालांकि लोग इसमें गिरकर हादसे का शिकार ना हो इसका ध्यान रखा जाता है, लेकिन मुसीबत यह भी है कि हर वक्त ध्यान भी नहीं रखा जा सकता।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *